Khabarwala 24 News New Delhi: अखिरकार salaar trailer (सालर का ट्रेलर) आ गया है। इसका हम सबको बेसब्री से इंतजार था, दिल थामकर बैठिए, क्योंकि ‘सलार’ अपनी कहानी बताने के लिए तैयार है। काफी लंबे इंतजार के बाद प्रशांत नील के डायरेक्टोरियल में बनी फिल्म ‘सलार’ का ट्रेलर (salaar trailer)आ चुका है। प्रभास इसमें लीड रोल में नजर आने वाले हैं। एक्शन से लबरेज इस फिल्म में ढेर सारा ड्रामा भी देखने को मिलेगा। फिल्म में प्रभास के अलावा मलयालम स्टार पृथ्वीराज भी नजर आने वाले हैं। उनका ये तेलुगू डेब्यू होगा। इनके अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी इसमें जबरदस्त भूमिका में हैं।
यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/alia-bhatt-got-angry/
सलार’ की कहानी (salaar trailer)
आपको बता दें कि ये दो दोस्तों की कहानी है। जो आगे जाकर दुश्मन बन जाते हैं। इसकी कहानी ‘केजीएफ’ से बहुत अलग है। ‘सलार’ का कोर इमोशन ही दोस्ती है।
ट्रेलर (salaar trailer)की कैसी थी शुरुआत?
ट्रेलर के शुरुआत में दो दोस्त दिखते हैं, जो एक दूसरे से कहते हैं कि जब तुझे मेरी जरूरत होगी। मैं आऊंगा और ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि प्रभास और पृथ्वीराज हैं। फिर होता है खानसारा साम्राज्य पाने का खेल शुरू। फिल्म में शानदार VFX नजर आते हैं। अच्छी तकनीक का भी इस्तेमाल होता दिखता है। कहानी में काफी दम नजर आता है और एक्शन तो कमाल का नजर आ रहा है।
प्रभास की ‘सलार’ को होमबेल फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। बीते दिनों में ‘सलारः पार्ट 1: सीजफायर’ का छोटा सा टीजर दर्शकों को देखने को मिला था। ‘सलार’ की दुनिया की झलक इसमें देखने को मिली थी। मेकर्स ने इस टीजर के जरिए दर्शकों को बताया था कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी होने वाला है। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डंकी से होगी सलार की टक्कर (salaar trailer)
‘सलार’ की टक्कर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से होगी। बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारता है, यह देखना तो इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है। इसपर प्रशांत नील ने गौर करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि कोई भी मेकर नहीं चाहता कि बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरस्टार्स की क्लैश हो, पर हम सभी के लिए डेट्स को आगे-पीछे करना थोड़ी मुश्किल होगा। क्योंकि ये कोई भी नहीं करना चाहता है. ऑडियन्स ‘सलार’ के आने का वैसे भी बेसब्री से इंतजार कर रही है. हम और डिले नहीं करेंगे।