Khabarwala 24 News New Delhi: Salaar भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल प्रभास एक बार फिर से थिएटर्स में राज कर रहे हैं। ‘बाहुबली 2’ के बाद से प्रभास की फिल्में उस तरह नहीं परफॉर्म कर पा रही थीं जैसी जनता को उम्मीद थी। उनकी फिल्म ‘साहो’ ने फिर भी ठीकठाक कमाई की थी, मगर ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ का हाल कुछ अच्छा नहीं रहा था।
KGF यूनिवर्स बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ प्रभास का कॉम्बो, एक विस्फोटक एक्शन फिल्म लेकर आया है। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी जमकर सराहा है और जनता भी प्रभास के एक्शन से लेकर, प्रशांत के विजन तक की खूब तारीफ कर रही है। गत शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘सलार’ ने 6 दिन की कमाई से ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स के सामने चुनौती पेश करनी शुरू कर दी है।
धुआंधार ‘सलार’ की कमाई (Salaar)
प्रभास की फिल्म ने पहले ही दिन से तूफानी कमाई की शुरुआत कर दी थी। 2023 की सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड ओपनिंग लेकर आई ‘सलार’ का क्रेज वर्किंग डेज में भी दमदार बना हुआ है। नया सप्ताह शुरू होने के बाद भी फिल्म की कमाई तेजी से आगे बढ़ रही है। अब ‘सलार’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का लैंडमार्क आंकड़ा पार कर लिया है। और बड़ा कमाल ये है कि ऐसा करने में प्रभास की फिल्म को मात्र 6 दिन का समय लगा है।
सैकनिल्क के अनुसार, ‘सलार’ ने बुधवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 18 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है। 6 दिन बाद फिल्म का नेट कलेक्शन 299 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच गया है। गुरुवार को फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
प्रभास का हिंदी में भी चल रहा जलवा (Salaar)
‘सलार’ का हिंदी वर्जन, शाहरुख खान की ‘डंकी’ जैसी फिल्म के सामने भी जमकर कमाई कर रहा है। बुधवार को हिंदी में प्रभास की फिल्म ने करीब 8 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो एक सॉलिड कलेक्शन है। इसके साथ ही ‘सलार’ हिंदी वर्जन से बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। अगले 2 दिन में सिर्फ हिंदी वर्जन से ही प्रभास की फिल्म का नेट कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा हो जाएगा।
7 वीं सबसे बड़ी इंडियन फिल्म (Salaar)
‘सलार’ 2023 में 7वीं सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन चुकी है। इसने सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘टाइगर 3’ ने वर्ल्डवाइड 466 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। ‘सलार’ इस साल की 7 वीं सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है। प्रभास की फिल्म जल्द ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से 700 करोड़ कलेक्शन करने वाली ‘जेलर’, ‘लियो’ और ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ देगी। इस हफ्ते के अंत तक ये ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘एनिमल’ के बाद साल की चौथी टॉप फिल्म बन जाएगी।