Khabarwala 24 News New Delhi: Salman Khan House Firing बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह ओपन फायरिंग हुई है। भारी सिक्योरिटी के बावजूद सुबह 4.50 बजे एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स आए और फायरिंग करने लगे। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवाई फायरिंग करके भाग गए। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
शूटर्स के चेहरे आए सामने (Salman Khan House Firing)
फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीर सामने आ गई है। एक हमलावर काली और सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहा है। वहीं, दूसरा लाल टी-शर्ट में दिख रहा है। सीसीटीवी फुटेज से ये तस्वीर हाथ लग पाई है। इस तस्वीर के आधार पर दोनों की सरगर्मी से तलाश तेज हो गई है। पुलिस, दोनों को ढूंढने में जुटी हुई है। शुटर्स को लेकर महत्वपूर्ण सुराग सेंट्रल एजेंसियों के हाथ लगे हैं।
यहां से जुड़े हो सकते आरोपी (Salman Khan House Firing)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले शूटर्स हरियाणा और राजस्थान से जुड़े हो सकते हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग ने शूटर अरेंज किया था, ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसी के साथ रोहित गोदारा के खिलाफ इंटरपोल नोटिस भी जारी हो चुका है। रोहित गोदारा का नाम राजस्थान के सनसनीखेज गोगामेड़ी हत्याकांड में सामने आया था। मुंबई पुलिस के बाद दिल्ली पुलिस भी एक्टिव हो गई है। दोनों हमलावरों की तस्वीरें सभी पुलिस स्टेशनों में वायरल कर दी गई है।
सलमान के घर पर पुलिस का कड़ा पहरा (Salman Khan House Firing)
बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से सलमान खान को मुंबई पुलिस द्वारा सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। सलमान को एक व्यक्तिगत हथियार लाइसेंस भी दिया गया है। उनके घर के आसपास भी तीन शिफ्टों में चौबीस घंटे पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहती है।
सलमान को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां (Salman Khan House Firing)
यह पहली बार नहीं हैं। इससे पहले भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। लॉरेंस एक इंटरव्यू में खुलेआम कहा था कि सलमान खान को मारके रहेगा। वहीं वह अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला करा चुका है। लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा और सख्त कर दी थी।