Khabarwala 24 News New Delhi : SALMAN KHAN Singham Again इस दिवाली पर मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के निर्देशक रोहित शेट्टी पुलिस यूनिवर्स का जबर्दस्त विस्तार करने जा रहे हैं। वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के कुछ किरदार तो उन्होंने इस फिल्म में रखे ही हैं।
हिंदी सिनेमा की हिट पुलिस फ्रेंचाइजी ‘दबंग’का हिट कैरेक्टर चुलबुल पांडे आखिर फिल्म में दिखेगा। जी हां, खबर पक्की है। हिंदी सिनेमा के बड़े क्रॉसओवर पर काम शुरू हो चुका है। चुलबुल का किरदार पहली बार बड़े परदे पर निर्देशक अभिनव कश्यप की फिल्म ‘दबंग’ में नजर आया था।
सोशल मीडिया पर खड़ा कर दिया था तूफान (SALMAN KHAN Singham Again)
कुछ दिनों पहले जब ये खबर आई थी कि सलमान खान फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए एक खास सीन की शूटिंग करने वाले हैं और इस फिल्म में वह ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी का अपना किरदार चुलबुल पांडे करते दिखाई देने वाले हैं तो उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया था। लगातार कई दिन तक ट्रेंडिंग खबरों में रहने के बाद इसका झाग उस खबर से बैठ गया कि ‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स ने ये आइडिया छोड़ दिया है। लेकिन, ये सिर्फ लोगों का ध्यान हटाने की जुगत भर थी।
कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच फिल्म की शूटिंग (SALMAN KHAN Singham Again)
सूत्रों से पता चला है कि सलमान खान ने मंगलवार (22 अक्तूबर) फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए इसके हीरो अजय देवगन के साथ एक खास सीन की शूटिंग कर ली है। इस सीन की तैयारी बीते कई दिनों से चल रही थी और निर्देशक रोहित शेट्टी ने इसके लिए कम से कम लोगों को ही जानकारी दी थी। सलमान खान को मिल रही धमकियों को देखते हुए ये शूटिंग बहुत ही कड़े सुरक्षा घेरे में हुई।
खतरनाक सीक्वेंस करते हमशक्ल या डुप्लीकेट (SALMAN KHAN Singham Again)
सलमान खान अमूमन एक्शन सीन कम शूट करते हैं और उनके हमशक्ल या डुप्लीकेट ही खतरनाक सीक्वेंस करते रहे हैं, लेकिन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए सलमान खान ने पुराने पैंतरे आजमाए और शूटिंग के समय खूब हंसते खिलखिलाते देखे गए। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय की बाजीराव सिंघम के तौर पर वापसी हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों का मेला लग रहा है।
पुलिस अफसर बाजीराव का कार्यक्षेत्र बढ़ रहा (SALMAN KHAN Singham Again)
चुलबुल पांडे कानपुर मे काम करने वाला पुलिस अफसर है और थाना बजरिया में उसकी पोस्टिंग रहती है। वहीं बाजीराव सिंघम का कार्यक्षेत्र अब बढ़ रहा है। वैसे तो उसकी तैनाती महाराष्ट्र और गोवा में होती रही है, लेकिन इस बार सिंघम श्रीलंका जा रहा है। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच असल में भी काफी सटीक समन्वय होता रहा है, ये पहली बार होगा कि ऐसा कुछ सिनेमा के बड़े परदे पर भी दिखने जा रहा है।