Khabarwala24 News Hapur : Brave Martyrs जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हापुड़ व नगर पालिका परिषद हापुड़ में शहीद स्तम्भ पर पहुंच कर भारत पाक युद्ध 1971 में शहीद हुये वीर सपूतों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। इसके साथ ही दो मिनट का मौन रख कर विजय दिवस मनाया गया।
यह रहे मौजूद (Brave Martyrs)
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले०क० विवेक सिंह, वारंट आफिसर मनबीर सिंह (आ०प्रा०) उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु, कैप्टन राजेश (आ०प्रा०)- जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, प्रदेश अध्यक्ष एईडीसी हवलदार के०पी० सिंह (आ०प्रा०), हवलदार शाहिद अली (आ०प्रा०) जिलाध्यक्ष एईडीसी, कैप्टन राजेन्द्र सिंह (आ०प्रा०), सूबेदार रतनपाल सिंह (आ०प्रा०), कैप्टन महीपाल सिंह (आ०प्रा०) आदि उपस्थित रहें।
