Khabarwala 24 News New Delhi : Sameer Rizvi गुजरात के खिलाफ़ अपने पहले ही IPL मैच की पहली ही गेंद पर समीर रिज़वी ने बेहतरीन छक्का मारा। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें इतना क्या खास है? मेरठ से आने वाले इस बैटर पर जब CSK ने 8.4 करोड़ खर्चे तो लोग चौंक गए। तो जनाब, ये छक्का पड़ा राशिद खान वो. वो भी उस राशिद खान को, जिसने पिछली ही गेंद पर विकेट निकाला था। अब इस बैटर ने IPL डेब्यू पर दिखा दिया है कि CSK ने उन्हें इतने पैसे क्यों दिए। इस प्रदर्शन पर बवाल होना ही था, हुआ भी। X पर फ़ैन्स ने इसे लेकर खूब शोर मचाया। एक फ़ैन लिखता है राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर का सामना करना आसान नहीं होता लेकिन समीर रिज़वी का निडर डेब्यू, दो छक्के मारना एक कभी ना भूलने वाला इंट्रोडक्शन है। CSK में स्वागत है।
CSK की पारी के 19वें ओवर की है बात (Sameer Rizvi)
बात CSK की पारी के 19वें ओवर की है। राशिद ने लेग साइड की ओर फुल लेंथ डाली। समीर ने इसे तगड़े स्वीप के जरिए डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया। अगली गेंद पर दो रन आए। ओवर की पांचवीं गेंद डॉट रही। हालांकि समीर ने इसे भी उड़ाने की पूरी कोशिश की थी। ओवर की आखिरी गेंद फ़्लैट लेंथ बॉल। समीर क्रीज़ में आगे बढ़े और इसे लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के बाहर उड़ा दिया। यानी इन्होंने अपनी पहली ही पारी में राशिद को दो छक्के जड़ दिए।
टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बुलाया (Sameer Rizvi)
बात मैच की करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बैटिंग पर बुलाया. चेन्नई ने ताब़डतोड़ शुरुआत की। रचिन रविंद्र ने सिर्फ़ 20 गेंदों पर 46 रन कूट दिए। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 30 गेंदों पर इतना ही योगदान दिया। शिवम दुबे ने सिर्फ़ 23 गेंदों पर 51 रन बना डाले। चेन्नई ने अपने बीस ओवर्स में छह विकेट खोकर 206 रन बनाए और मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।
X पर फ़ैन्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं (Sameer Rizvi)
एक फ़ैन ने लिखा, ‘समीर रिज़वी के बारे में बहुत सी बातें सुन रहा था। IPL डेब्यू में राशिद खान को पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते देखने के बाद लग रहा है कि इन बातों में थोड़ी तो सच्चाई है।’ एक फ़ैन ने तो समीर को नया डॉन बता दिया। इन्होंने लिखा, ‘शहर में नया डॉन आया है, समीर रिज़वी।’ कुछ लोगों ने इन शॉट्स पर पैवेलियन छोर पर खड़े नजर आ रहे धोनी की प्रतिक्रिया भी शेयर कर दी।