Thursday, April 3, 2025

Samsung Galaxy A56 5G सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का नया 5G फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, FCC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Samsung Galaxy A series new 5G phone may be launched soon सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का नया 5G फोन Samsung Galaxy A56 5G जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार यह अपकमिंग फोन FCC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन का मॉडल नंबर SM-A566E/DS है। वेबसाइट पर फोन के कनेक्टिविटी डीटेल्स को शेयर किया है। कुछ दिन पहले फोन ब्लूटूथ SIG पर लिस्ट हुआ था।

मिल सकती है 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग (Samsung Galaxy A56 5G)

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का यह फोन GSM, WCDMA, LTE FDD और 5G मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आएगा। 5G बैंड्स की बात करें, तो यह फोन n1, 3, 5, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 41, 66, 77 और 78 को सपोर्ट करेगा। इन सबके अलावा फोन में कंपनी ब्लूटूथ, GNSS, NFC और वाई-फाई (802.11.b/g/n/a/ac/ax) भी मिलेगा। सर्टिफिकेशन ने इस फोन को EP-TA800 अडैप्टर के साथ टेस्ट किया है। इसकी चार्जिंग स्पीड 25 वॉट की है।

10V 4.5A चार्जिंग को सपोर्ट करेगा फोन (Samsung Galaxy A56 5G)

हालांकि, FCC डेटाबेस के अनुसार यह फोन 10V 4.5A चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि इस फोन में यूजर्स को 45 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। IECEE सर्टिफिकेशन में भी कहा गया था कि सैमसंग गैलेक्सी A56 5G 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। MIIT सर्टिफिकेशन की मानें तो यह फोन 4905mAh की बैटरी के साथ आता है।

फोन में एआई फीचर्स ऑफर कर सकती (Samsung Galaxy A56 5G)

फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन Exynos 1580 SoC चिपसेट और 8जीबी रैम के साथ आ सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ट One UI 7 पर काम कर सकता है। खास बात है कि फोन में कंपनी एआई फीचर्स भी ऑफर कर सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles