Wednesday, December 25, 2024

Samsung के कई डिवाइस में आएंगे Galaxy AI फीचर्स, pemfS यहां देखें पूरी लिस्ट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Samsung आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी का नाम पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चाओं में रहा है। दरअसल, एआई के जरिए लोगों के कई काम काफी आसान और सटीक हो जाते हैं, इसलिए इस फीचर का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एआई फीचर्स को पेश किया और इसे गैलेक्सी एआई फीचर्स के नाम से लॉन्च किया। सैमसंग ने Galaxy S24 Series के फोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स को पेश किया था, लेकिन अब कंपनी अपने अन्य डिवाइस में भी इस फीचर को पेश करने वाली है।

गैलेक्सी एआई फीचर्स (Samsung)

सैमसंग ने 17 जनवरी 2024 को कैलिफॉर्निया के सैप सेंटर में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें कंपनी ने तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इनमें Samsung Galaxy S24 , Samsung Galaxy S24Plus, Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। इन तीनों फोन में सैमसंग ने एआई फीचर्स को दिए हैं।

इन डिवाइस में होंगे उपलब्ध 

अब गुरुवार, 22 फरवरी को सैमसंग ने ऐलान किया है कि वो One UI6.1 Update के जरिए अपने कुछ अन्य स्मार्टफोन और टैबलेट में भी एआई फीचर्स को पेश किया है. इन डिवाइस में Galaxy S23 Series,Galaxy S23FE, Samsung Galaxy Z Fold5, Samsung Galaxy Z Flip5, और Samsung Galaxy Tab S9 Series के नाम शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि वो इस साल के मार्च महीने से इन डिवाइस में एआई फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर देगी।

एआई फीचर्स की खासियत

आपको बता दें कि गैलेक्सी एआई फीचर्स के जरिए यूजर्स लाइव ट्रांसलेशन, चैट असिस्ट फीचर्स, सर्किल टू सर्च फीचर जैसे कई खास फीचर्स का मजा उठा सकते हैं. हालांकि, सैमसंग ने फिलहाल गैलेक्सी एआई में कुछ चुनिंदा खास फीचर्स को शामिल किया है, लेकिन कंपनी का दावा था कि वो धीरे-धीरे गैलेक्सी एआई के फीचर्स को एक्सपैंड करती रहेंगी। इसके अलावा सैमसंग आने वाले वक्त में अपने अन्य गैलेक्सी डिवाइस में भी एआई फीचर्स को शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles