Thursday, December 19, 2024

Samsung Solid State Battery महज 9 मिनट में चार्ज और 965Km की रेंज…इलेक्ट्रिक कारों में 20 साल तक चलेगी Samsung की ये ख़ास बैटरी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Samsung Solid State Battery दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ज्यादातर लोग पारंपरिक पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ग्राहकों की इसी रूचि को ध्यान में रखते हुए दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां भी EV सेग्मेंट में एंट्री कर रही हैं।

अब स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बनाने के लिए मशहूर साउथ कोरियन Samsung ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक ख़ास सॉलिड-स्टेट ऑक्साइड बैटरी को शोकेस किया है। दावा किया जा रहा है कि इस बैटरी को महज 9 मिनट में चार्ज किया जा सकता है और सिंगल चार्ज में ये बैटरी इलेक्ट्रिक कार को तकरीबन 965 किमी की रेंज देगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन (Samsung Solid State Battery)

इस बैटरी को बीते दिनों साउथ कोरिया के सियोल में आयोजित SNE बैटरी डे 2024 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया गया। बताया जा रहा है कि ये एक सॉलिड-स्टेट ऑक्साइड बैटरी है जिसे ख़ास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी ड्राइविंग रेंज और परफार्मेंस को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में ये बैटरी किसी क्रांति से कम नहीं है।

जबरदस्त रेंज और बैटरी लाइफ (Samsung Solid State Battery)

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन मालिक के लिए ड्राइविंग रेंज और बैटरी की लाइफ सबसे बड़ी चिंता का विषय होती है। सैमसंग ने सबसे बड़ा काम इसी एरिया में किया है। रिपोर्ट्स में दावा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज में 600 मील (तकरीबन 965 किमी) तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इसे महज 9 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है। इस बैटरी का लाइफस्पैन तकरीबन 20 साल होगा।

फास्ट चार्जिंग सिस्टम की व्यवस्था (Samsung Solid State Battery)

हालांकि फास्ट चार्जिंग सिस्टम आजकल के इलेक्ट्रिक वाहनों में खूब दिया जा रहा है लेकिन सैमसंग की इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 480 kW से लेकर 600 kW तक के चार्जर की जरूरत होगी। जिसके चलते ये बैटरी महज 9 मिनट में ही चार्ज हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Samsung पहले से ही कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के साथ काम कर रहा है ताकि इस बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भविष्य में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में किया जा सके।

इन कारों में होगा इनका इस्तेमाल (Samsung Solid State Battery)

बताया जा रहा है कि, सैमसंग ने 2027 तक बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने के लिए टोयोटा के साथ साझेदारी की है। टोयोटा के प्रीमियम सब-ब्रांड, लेक्सस के मॉडल सबसे पहले इस टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में उतारे जा सकते हैं। सैमसंग एसडीआई के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है “वाहन निर्माता विशेष रूप से इन सॉलिड-स्टेट बैटरी पैक्स में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

CATL ने मास प्रोडक्शन को नकारा (Samsung Solid State Battery)

क्योंकि वे मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरियों की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट, हल्के और काफी सुरक्षित हैं। दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी निर्माता कंपनियों में से एक कंटेम्पररी एम्परेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड (CATL) ने 2030 से पहले सॉलिड-स्टेट बैटरियों के मास प्रोडक्शन को नकार दिया था। हालांकि अब कंपनी ने अपनी योजना में बदलाव करते हुए इस सेग्मेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

सस्ती बैटरी पर भी हो रहा है काम (Samsung Solid State Battery)

चूंकि सॉलिड-स्टेट ऑक्साइड बैटरी लागत काफी ज्यादा है इसलिए ये महंगी है इसलिए सैमसंग एक किफायती LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) और कोबाल्ट-फ्री बैटरी टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहा है। इन बैटरियों की लागत कम होगी जिससे ये कम कीमत में वाहन निर्माताओं के लिए उपलब्ध होंगी। फिलहाल सैमसंग के इस बैटरी का इस्तेमाल भारत में कोई कंपनी करेगी या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कैसी होती है सॉलिड-स्टेट बैटरी (Samsung Solid State Battery)

ये भी एक तरह की लिथियम ऑयन बैटरी जैसी ही होती है लेकिन इसमें कोई लिक्विड कंपोनेंट नहीं होता है। आपके स्मार्टफोन की बैटरी में एक फ्लुइड कंपोनेंट होता है जिसे इलेक्ट्रोलाइट कहा जाता है और यही आपके डिवाइस को पावर देता है। इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली लिथियम-आयन बैटरियों में कैथोड और एनोड के बीच में तरल इलेक्ट्रोलाइट घोल का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं सॉलिड स्टेट बैटरियों में ठोस इलेक्ट्रोलाइट्स का इस्तेमाल होता है।

आपात स्थिति में आग लग सकती (Samsung Solid State Battery)

पारंपरिक लिक्विड-इलेक्ट्रोलाइट लिथियम बैटरियों को कार जैसे बडे आकार की किसी भी चीज़ को चलाने के लिए काफी बड़ा बनाना होता है। इसमें सुरक्षा संबंधी समस्याएँ भी हो सकती है। तापमान में बदलाव के कारण बैटरी फूल सकती है या बहुत जोर से दबाव पड़ने पर इनके लीक होने का भी खतरा होता है। चूंकि इसके अंदर का लिक्विड ज्वलनशील होता है तो आपात स्थिति में आग भी लग सकती है।

सॉलिड-स्टेट बैटरी के जानें लाभ (Samsung Solid State Battery)

सॉलिड-स्टेट बैटरियाँ लिक्विड-इलेक्ट्रोलाइट बैटरियों की तुलना में तेज़ी से चार्ज हो सकती हैं, जिससे वे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अधिक उपयुक्त मानी जाती हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फास्ट चार्जिंग सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है। जाहिर है कि आप सड़क किनारे 5 घंटों तक खड़े होकर अपनी कार की बैटरी के चार्ज होने का इंतज़ार नहीं कर सकेंगे। कई मामलों में ये एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक चल सकते हैं। पोर्टेबल होने के नाते ये कम जगह घेरते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles