Monday, December 23, 2024

Sangeeta Phogat जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाली संगीता फोगाट ने जीता ब्राॅन्ज मेडल, जानिए भावुक होकर क्या लिखा….

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Sangeeta Phogat Khabarwala 24 News New Delhi: भारतीय महिला पहलवान संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) ने हंगरी के बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट (World Ranking Series Tournament)में पदक जीतकर देश का विश्व में मान बढ़ाया है। संगीता ने 59 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। संगीता फोगात जंतर मंतर पर उन 6 प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में शामिल थीं जो डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

पहले हार फिर मिली जीत

संगीता फोगात को पहले हार मिली लेकिन फिर उन्होंने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की। वह सेमीफाइनल हार गईं लेकिन हंगरी की युवा पहलवान विक्टोरिया बोरसोस के खिलाफ कांस्य पदक के प्लेऑफ में 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। आपको बता दें कि संगीता ने पिछले साल 62 किग्रा वर्ग में नेशनल चैंपियनशिप जीती थीं।

 

संघर्षशील महिलाओं को समर्पित किया मेडल

वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद संगीता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, आप सभी के बधाई के संदेश मुझ तक पहुंच रहे हैं इस पल पर बहुत भावुक हूं। आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। यह मेडल सिर्फ मेरा नहीं है। सब आप सभी का मेडल है। मैं इस मेडल को दुनिया की उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित करती हूं जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के खिलाफ संघर्षरत हैं. जय हिन्द

Sangeeta Phogat जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाली संगीता फोगाट ने जीता ब्राॅन्ज मेडल, जानिए भावुक होकर क्या लिखा.... add Sangeeta Phogat जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाली संगीता फोगाट ने जीता ब्राॅन्ज मेडल, जानिए भावुक होकर क्या लिखा.... Sangeeta Phogat जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाली संगीता फोगाट ने जीता ब्राॅन्ज मेडल, जानिए भावुक होकर क्या लिखा.... Sangeeta Phogat जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाली संगीता फोगाट ने जीता ब्राॅन्ज मेडल, जानिए भावुक होकर क्या लिखा....

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles