Sankat mochan Balaji Dham Khabarwala 24 News New Delhi: महाभारत कालीन प्रसिद्व हिन्दू धार्मिक तीर्थ संकटमोचन बालाजी धाम झांझीरामपुरा में महीने के अंतिम रविवार 24 सितम्बर को बालाजी महाराज का संकटमोचन दरबार लगेगा इस दरबार मे दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान सहित देश भर से श्रद्धालु भक्त बालाजी को अर्जी लगाने आएंगे ।
यह जानकारी देते हुए बालाजी धाम के महंत बालब्रह्मचारी प्रदीप दास जी महाराज ने बताया कि प्रातः 7:15 बजे बालाजी की मंगला आरती के साथ दरबार का कार्यक्रम शुरु हो जाएगा । प्रातः 10 बजे राजस्थान के मशहूर ब्रजमोहन सुंदरकांड मंडल द्वारा संगीतमय श्री सुंदरकांड का अखण्ड पाठ होगा इस के बाद देशभर से आये भक्त बालाजी के दरबार मे अर्जी लगाएंगे, दोपहर के समय भक्तों द्वारा भंडारा प्रशाद वितरण होगा। संध्याकाल में 7:15 बजे बालाजी महाराज की महाआरती होगी।
गौरतलब है कि जन्माष्ठमी के दिन बालाजी धाम पर आयोजित वार्षिक मेले में देशभर से आये लाखो श्रद्धालु भक्तों ने संकटमोचन दरबार मे अर्जी लगाई थी। यहां आये श्रद्धालुओं ने बालाजी को अर्जी लगा कर 11 रुद्रीय शिवलिंगों के दर्शन कर गौमुखी गंगा के कुंडों में स्नान भी किया था। संकटमोचन दरबार झांझीरामपुरा में हर वर्ष हनुमान जयंती व जन्माष्टमी पर मेला आयोजित होता है। इसी कड़ी में बुधवार को यहां मेला आयोजित हुआ था। मेले में देशभर से आये लाखों श्रद्धालु भक्तों ने बालाजी को अर्जी लगाई थी। साथ ही गौमुखी गंगा में स्नान कर झांझीरामपुरा तीर्थ के अन्य देवी देवताओं जिन में 11रुद्रीय शिवलिंग,देवनारायण भगवान मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर,भोमियां जी,जैन मंदिर,माता जी मंदिर,संतो की समाधियों के भी दर्शन किए।
झांझीरामपुरा के वार्षिक मेले पर आए श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को संकटमोचन बालाजी धाम झांझीरामपुरा में लोगो के दैहिक,दैविक,भौतिक संकटो के निवारण के लिये संकटमोचन दरबार लगता है। जिस में देशभर से हजारों श्रद्धालु भक्त अपनी अर्जी बाबा के दरबार मे लगाने आते हैं।