Khabarwala 24 News Meerut: Santro car accident meerut यूपी के जनपद मेरठ के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। जानी और भोला के बीच दिल्ली से हरिद्वार जा रही सेंट्रो कार में गांव सिसौला खुर्द के सामने भीषण आग लग गई। कार में सवार चारों लोग जिंदा जल गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। कार के अंदर का दृश्य देख अफसर और कर्मचारी के साथ साथ वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। कार में चार लोगों के शव नजर आए जो जलकर कंकाल बन चुके थे। दो आगे वाली सीट पर तो दो पिछली सीट पर पड़े थे। हादसे को जिसने भी देखा उसी की रूह कांप गई।
यह हैं मृतक (Santro car accident meerut)
जानकारी के अनुसार मेरठ में जानी क्षेत्र में कांवड़ पटरी मार्ग पर जिंदा जले लोगों की सोमवार सुबह तक पहचान कर ली गई है। मृतकों में ललित पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी मोहम्मदपुर कीरी थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी-241 मानसरोवर पार्क लाल कुआं, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद। इनकी उम्र लगभग 20 वर्ष है। रजनी पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 40 वर्ष, राधा पुत्री हरि ओम निवासी खेड़ा धरमपुरा, थाना बादलपुर, जनपद गौतम बुध नगर, उम्र लगभग 29 वर्ष, कविता पत्नी बलिराम निवासी ग्राम तिबड़ा, थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद लगभग 50 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस ने वाहनों को रोका (Santro car accident meerut)
दमकल कर्मियों का कहना है कि जब वे मौके पर पहुंचे थे तो आग पूरी गाड़ी ने पकड़ ली थी। काफी समय में आग पर काबू पाया गया। कार में आग की सूचना पर आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों के पहुंचने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस को वाहनों को रोकना पड़ा।
पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी (Santro car accident meerut)
कार से करीब 50 गज दूर एक होंडा बाइक पुलिस को सड़क किनारे पड़ी मिली है। कुछ लोगों का कहना है कि एक बाइक सवार ने आग लगने के बाद शीशा तोड़ने की कोशिश की थी, जैसे ही उसने शीशा तोड़ा तो आग और भड़क उठी। माना जा रहा है
कि वह युवक भी आग में बुरी तरह झुलस गया। हालांकि इस बात की अभी तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसा भी हो सकता है कि कार और बाइक की टक्कर हुई हो इसके बाद आग लगी हो।