Khabarwala 24 News New Delhi: Sapna Chaudhary Viral Reel हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने एक वीडियो को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी कार चला रही हैं और कार में सवार शख्स वीडियो बना रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि क्या कोई इनका भी चालान करेगा?
जान से बढ़कर है क्या रील? (Sapna Chaudhary Viral Reel)
गाने और डांस के जरिए अपनी पहचान बना चुकीं सपना चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कार चला रही हैं, बगल की सीट पर बैठा शख्स वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जान से बढ़कर है क्या रील?
जान से बढ़कर है क्या रील?
ये हैं सपना चौधरी (हरियाणवी डांसर, सिंगर)…
कार चलाते #reelsinstagram के लिए बना रही हैं … कुछ दिनों पहले रील के चक्कर में एक युवती गाड़ी समेत खाई में जा गिरी, मौत का #Video दोस्त के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था!
अब तक कितने हादसे से हो चुके हैं , लोगों… pic.twitter.com/71I3ojTyek— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) September 2, 2024
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Sapna Chaudhary Viral Reel)
सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि सपना चौधरी गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट भी नहीं पहनी हुई हैं। ऐसे में लोग भड़क उठे और सवाल करने लगे कि क्या इनका भी चालान होगा? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सीट बेल्ट नहीं पहनी हैं, ओवरस्पीडिंग कर रही हैं, साथ में रील भी बनवा रही हैं, क्या कोई इनकी गाड़ी का चालान करेगा?
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बड़े लोग बड़ी बातें, इनका कोई चालान भी नहीं होगा ना कोई कार्यवाही होगी। अगर इसी जगह कोई और होता तो अब तक पुलिस अरेस्ट भी कर चुकी होती। एक ने लिखा कि कार भी कम स्पीड में नहीं चल रही है। एक ने लिखा कि हरियाणा पुलिस को अगर फुर्सत मिले तो इस वीडियो को जरूर देख लें। एक महिला बिना सीटबेल्ट के गाड़ी चला रही है और रील बनवा रही है।
महाराष्ट्र में हो चुकी है दुर्घटना (Sapna Chaudhary Viral Reel)
सपना चौधरी का वीडियो देखने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस लापरवाही के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले एक कार दुर्घटना हुई थी, जिसमें रील बना रही लड़की कार समेत खाई में गिर गई थी। इस घटना में लड़की की मौत हो गई थी।