khabarwala24 News Hapur : Sarafa Association सराफा बाजार में सराफा एसोसिएशन का कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें संजय खजांची के प्रधान व संजीव जैन मंत्री निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सराफा कारोबारियों ने बधाई दी।
कौन कौन रहा विजयी (Sarafa Association)
प्रधान पद पर संजय खजांची को 113 वोट प्राप्त हुए, जबकि लोकेश कुमार रोहतगी को 75 वोट मिलें। उपप्रधान पद पर जतिन गोयल व उपमंत्री पद पर कशिश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर आयुष शर्मा व ऑडिटर पद पर निकुंज सिंघल विजयी हुए। विजेता पदाधिकारियों को सराफा कारोबारियों ने फूल माला से स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
क्या बोले प्रधान संजय खजांची (Sarafa Association )
नवनिर्वाचित प्रधान संजय खजांची ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें सर्राफा व्यापारियों ने प्रधान चुना है। उस विश्वास को वह पूरा करेंगे। सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूत किया जाएगा। सर्राफा कारोबारियों की समस्याओं को जोरशोर से उठाया जाएगा। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
यह रहे मौजूद (Sarafa Association )
स्वागत करने वालों में गोविंद अग्रवाल, शरद अग्रवाल, प्रभाष जैन, पवन जैन, आनंद, देवेंद्र कुमार अग्रवाल, लोकेश गुप्ता, राघव, शुभम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।