Hapur Khabarwala 24 News Hapur(अमजद खान): सिंभावली क्षेत्र के गांव तिगरी में स्थित तेग सिंग फार्म पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसका मंच संचालन डा यशवीर सिंह ने किया गुर्जर महासभा में मुख्य अतिथि डॉ सोमेंद्र तोमर ऊर्जा मंत्री और बिजनौर लोकसभा से बसपा सांसद मलूक नागर रहे।
सभा के दौरान सभी अतिथियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में अपने विचार विमर्श रखें। कार्यक्रम आयोजक तेग सिंह गुर्जर ने बताया गुर्जर समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। और अपने बच्चों को पढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।
बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा की यह क्षेत्र मेरा अपना घर है और में समय-समय पर अपनी किसान भाइयों का मुद्दा संसद में उठता रहता हूं और किसान भाई भी अपनी खेती को आधुनिक तरीके से कार्य करें जिससे हमारी उन्नति होगी।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर श्रद्धानंद प्रधान, अलका निम समाजसेवी, मुनेश त्यागी बेगराज नगर, सुमित प्रधान, बबीता सिंह, बबीता नगर, नीलम गुर्जर,नवाब सिंह नगर, महिपाल सिंह, यतेंद्र समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग और किसान मौजूद रहे।