Khabarwala 24 News Brajghat (Hapur):(विशाल भारद्वाज) Save Water तीर्थ नगरी ब्रजघाट स्थित गंगा घाट पर हैप्पी रिवर कम्युनिटी संस्था के तत्वावधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालु समेत स्थानीय लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया ।
पानी का महत्व समझाया (Save Water)
संस्था के अध्यक्ष अमरीश कुमार,मोनिका सिंह,कृष्ण कांत,राकेश शर्मा,आदि लोगों ने पानी का महत्व समझाते हुए कहा कि जल के बिना जीवन अधूरा है। मौजूदा समय में सूखा पड़ने से पानी का संकट खड़ा हो गया है। मौका है कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए हर घर से योगदान किया जाए। उन्होंने वर्षा जल के संचयन पर जोर दिया। खेत का पानी खेत में रहे, इसके लिए किसानों को भी जागरूक होना पड़ेगा।
पानी की बचत पर दिया जोर (Save Water)
उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी के लिए शासन की ओर से पेयजल योजना संचालित है। पानी के उचित रखरखाव पर जोर देते हुए उन्होंने इसकी बचत पर भी जोर दिया। पानी की जो बर्बादी घरों में हो रही है, उसे रोकना होगा, नहीं तो आने वाले समय में पानी को लेकर संघर्ष तय है
