Khabarwala 24 News New Delhi: Savi Trailer OUT एक्ट्रेस-फिल्मकार दिव्या खोसला कुमार अपने नए प्रोजेक्ट ‘सावि’ के साथ दर्शकों के बीच पेश हो रही हैं। इस बार एक्ट्रेस को थ्रिलर अंदाज में देखा जा रहा है। हाल ही में ‘सावि’ के मेकर्स ने 2 टीजर जारी करते हुए दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ाई थी, वहीं अब ये बेसब्री उस समय दोगुनी हो गई जब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया। यहां दिव्या के साथ-साथ दिग्गज एक्टर अनिल कपूर भी होश उड़ाते नजर आ रहे हैं।
Savi का कैसा है ट्रेलर (Savi Trailer OUT)
‘सावि’ के ट्रेलर की शुरुआत में दिव्या खोसला को कैमरे के सामने बैठकर अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करते हुए देखा जा रहा है। इसमें वह कहती हैं, ‘अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं तो आप सब जानते हैं कि मैं एक क्रिमिनल हूं।’ इसके बाद अगले पल में वो सब दिखाया जाता है कि जो दिव्या ने इस बयान को रिकॉर्ड करने से पहले झेला था। एक वक्त था जब वह अपनी पति हर्षवर्धन राणें और बेटे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही थी, लेकिन फिर इनकी खुशियों को किसी की नजर लग जाती है।
दिलचस्प अंदाज में दिखे अनिल कपूर (Savi Trailer OUT)
ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है दिव्या फैसला करती है कि वो अपने पति को देश की सबसे बड़ी जेल से भगाएगी। यहां सावि (दिव्या) को मदद मिलती है अनिल कपूर. उनकी एंट्री के बाद से ही ट्रेलर और दिलचस्प हो जाता है। इस बार एक्टर का बहुत अलग और खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं, दिव्या भी अपने एक्शन वाले अवतार से दर्शकों को हैरान कर रही हैं। हालांकि, उसे अपने मकसद में कामयाबी मिलेगी या नहीं, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा।
कब होगी फिल्म रिलीज (Savi Trailer OUT)
अभिनय देव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सावि’ का निर्माण विशेष मनोरंजन और टी-सीरीज के बैनर मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने द्वारा किया गया है। यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसे देखने के लिए 31 मई, 2024 तक का इंतजार करना होगा।