Khabarwala 24 News Hapur : Sawan Somwar 2024 सावन मास के दूसरे सोमवार पर जिलेभर के शिवालयों में सुबह से ही घंटे-घड़ियालों का शोर गूंजने लगा। हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने मंदिरों पर पहुंचकर अपने आराध्य का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिरों पर पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे।
बेल पत्र, भांग, धतूरा से किया गया अभिषेक (Sawan Somwar 2024)
सोमवार को दिन निकलते ही भक्तों की भीड़ शिवालयों की तरफ उमड़ने लगी थी। शिवभक्त हाथों में पूजा की थाली, गंगाजल, पानी, दूध, शहद, दही, बूरा, चावल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, आंखा, पुष्प लेकर शिवालयों में पहुंचे। जहां पर भक्तों ने भगवान आशुतोष का विध-विधान से अभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों में घंटों तक भक्तों की कतार लगी रहीं।
अधिकांश लोगों ने रखा व्रत (Sawan Somwar 2024)
सावन मास में सोमवार को व्रत रखने का भी विधान है। हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद दूसरे सोमवार को व्रत रखा। इस दौरान घरों में फलहार बनाया गया। जिसके बाद शाम होने पर व्रत रखने वालों ने पहले पूजा-अर्चना की और बाद में व्रत को खोला।
इन-इन मंदिरों पर उमड़ी भीड़ (Sawan Somwar 2024)
शहर के प्राचीन चंडी मंदिर, सबली मंदिर, श्री मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा शक्ति मंदिर, माहेश्वरी मंदिर, छपकौली मंदिर, भूतों का मंदिर दत्तियान, नक्का कुंआ मंदिर, कल्याणपुर का कल्याणेश्वर मंदिर, संतोषी मंदिर, स्वर्ग आश्रम रोड के शिव मंदिर आदि में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। जो दोपहर तक जारी रही। इन सभी प्राचीन मंदिरों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही। पुलिस कर्मी सादी वर्दी में भी तैनात रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक हापुड़ नगर रघुराज सिंह, थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय गुप्ता समेत अन्य थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों के शिवालयों पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए