Khabarwala 24 News New Delhi: Scam in Train ट्रेन में सफर करने के दौरान कई बार सामान बेचने वाले लोगों को आपने देखा होगा। कई बार लोगों को जरूरत के सामान इन लोगों से मिल जाते हैं लेकिन अक्सर धोखाधड़ी की आशंका बनी रहती है। सफर के दौरान खरीदे गए सामान की गुणवत्ता पर भरोसा करना क्यों कठिन होता है, इसका एक उदहारण सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है।
फर्जी पावर बैंक बेचते शख्स का वीडियो वायरल (Scam in Train)
Scam in Train ट्रेन में अक्सर चार्जर, ईयरफोन, डाटा केबल या पावर बैंक बेचने वाले लोग मिल ही जाते हैं। ऐसे लोग सस्ते दाम पर तमाम ब्रांड के सामान को बेचते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो ब्रांडेड पावरबैंक बेचने के नाम पर लोगों को चूना लगा रहा था लेकिन यात्री ने उसकी चालाकी को पकड़ लिया।
Scam in Train वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पावर बैंक बेचने पहुंचा, जिसने बताया कि उसके पास तमाम ब्रांड के पावर बैंक हैं, जिसकी कीमत महज 500 से 600 रुपये है। यह सुनकर यात्री पूरा माजरा समझ गया और उसने पैसे कम करने के लिए कहा। शख्स 300 रुपये में ब्राडेंड पावर बैंक देने के लिए तैयार हो गया लेकिन इसके बाद खेला हो गया।
Scam in Train ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ने पावर बैंक को खोल दिया, जिसमें एक छोटी से बैटरी लगी थी और मिट्टी भरी हुई थी, जिससे कि उसका वजन बढ़ जाए और ओरिजिनल लगे। पावर बैंक को खुलता देख सामान बेचने वाला शख्स सकपका गया और वापस छीनने की कोशिश करने लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पावर बैंक में निकली मिट्टी, सावधान रहें सतर्क रहें pic.twitter.com/PiOsJkizCZ
— Sankott (@Iamsankot) June 18, 2024
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Scam in Train)
Scam in Train एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यहां इंसान तक नकली घूम रहे हैं, वो तो फिर भी पावर बैंक है। एक ने लिखा कि फर्जी सामान बेचने में भी इस शख्स के कॉन्फिडेंस का कोई जवाब नहीं। एक ने लिखा कि ट्रेन में तो नकली सामान ही बेचे जाते हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये स्क्रिप्टेड वीडियो है, इनके चक्कर में ना पड़ें। एक अन्य ने लिखा कि ट्रेन के सामान अच्छे नहीं होते, भले ही ये वीडियो स्क्रिप्टेड ही क्यों ना हो। एक ने लिखा कि ऐसा मेरे साथ हो चुका है, कृपया ट्रेन में खरीदारी करने वक्त सावधान रहें।