खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: मौसम को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्डों के छात्रों की 16 जनवरी से 20 जनवरी तक की घोषित छुट्टियों को निरस्त कर दिया है। 18 जनवरी से कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय खुलेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया कि वर्तमान में शीतलहर की तेजी कम हो जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बताया जाता है कि कक्षा एक से कक्षा आठ तक के समस्त बोर्डों के विद्यार्थियों का 18 जनवरी से बीस जनवरी तक का घोषित अवकाश निरस्त कर दिया जाता है। 18 जनवरी से अगले आदेश तक कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएओं का संचालन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक तथा कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं का संचालन सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कराया जाए।