खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के.उपाध्याय ने सात जनवरी तक कक्षा एक से बारह तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया है।
आठ जनवरी को रविवार होने के कारण छुट्टी है। जबकि नौ जनवरी को स्कूल खुलेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि नौ जनवरी से विद्यालयों में यथावत अध्यापन कार्य संचालित होगा। अवकाश अवधि में प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में अपनी उपस्थित देंगे। शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी, प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए कार्यों तथा यू-डायस डाटा 2021-22 को पोर्टल से मिलान/संशोधन, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, हाईस्कूल के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन, एसआर रजिस्टर प्रविष्टियां, कार्यालय अभिलेख प्रविष्टियों आदि में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।