Khabarwala 24 News Hapur : (साहिल अंसारी) (challan)पुलिस विभाग के अजीब और गरीब नजारे आए दिन सामने आते हैं। मंगलवार को एक एेसा ही मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक स्कूटी के नंबर का यातायात पुलिस द्वारा 2500 रुपये का चालान challan काटा गया। जबकि चालान में लगी फोटो पर बाइक आ रही है। चालान स्कूटी स्वामी के पास पहुंचा वह परेशान हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि नंबर गलत होने के कारण दिक्कत आई है। चालान को रद्द कराया जा रहा है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार तहसील चौपला निवासी कारोबारी देवेंद्र सिंह की स्कूटी नंबर यूपी 37 पी 8363 है। मंगलवार को उनके पास एक चालान challan का मैसेज आया। जिसे देख वह परेशान हो गए। उन्होंने देखा कि चालान में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बाइक का फोटो आया है। जबकि उनकी स्कूटी है।वह कहीं एेसे स्थान पर नहीं गए जहां यातायात पुलिस ने उन्हें रोककर चेकिंग की हो। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। इस पर ध्यान देने की अपील की गई।
क्या कहते हैं यातायात प्रभारी
इस मामले की जानकारी मिली है। बाइक की नंबर प्लेट पर बोल्ट आने के कारण एक अंक में गड़बड़ी हो गई। बाइक के सही नंबर के बारे में जानकारी मिल गई है। इस चालान challan को रद्द कराया जा रहा है। स्कूटी स्वामी को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। स्कूटी का नंबर यूपी 37 पी 8363 है, जबकि बाइक का नंबर जानकारी करने पर पता चला कि यूपी 37 पी 3363 है। इस संबंध में सावधानी बरतने के सभी यातायात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया जा रहा है, ताकि किसी को परेशान न होना पड़े । छवि राम, यातायात प्रभारी