Wednesday, March 12, 2025

Scorpio Classic Boss Edition SUV दीवाली पर खरीदनी है नई एसयूवी, साबित हो सकती है अच्छा ऑप्शन, जानें फीचर्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Scorpio Classic Boss Edition SUV इंडिया की एसयूवी स्पेशलिस्ट कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में स्कॉर्पियो क्लासिक का बॉस एडिशन मार्केट में उतारा है। इस दिवाली जो लोग नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए स्कॉर्पियो क्लासिक का बॉस एडिशन अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

इस एसयूवी को खासतौर पर फेस्टिव सीजन के लिए पेश किया गया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन को डीलरशिप लेवल पर पेश किया गया है। नई एडिशन के तहत स्कॉर्पियो क्लासिक के इंटीरियर और एक्सटीरियर में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं…

एक्सटीरियर (Scorpio Classic Boss Edition SUV)

एक्सटीरियर की बात करें तो स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में फ्रंट ग्रिल, बंपर, बोनट स्कूप, फॉग लैंप, साइड इंडिकेटर्स, टेललैंप, रियर रिफ्लेक्टर, डोर हैंडल, रियर क्वार्टर ग्लास और हेडलैंप पर डार्क क्रोम गार्निश जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, ORVMs को कार्बन फाइबर इफेक्ट के साथ डार्क क्रोम फिनिश में पेश किया गया है। एसयूवी के सभी दरवाजों के लिए रेन वाइजर हैं।

इंटीरियर (Scorpio Classic Boss Edition SUV)

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के स्पेशल एडिशन को महिंद्रा ने ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ कम्फर्ट किट के साथ पेश किया है। इसमें नेक पिलो और बैक कुशन शामिल जैसे फीचर्स भी हैं। बॉस एडिशन में महिंद्रा की लोकप्रिया SUV में डायनामिक गाइडलाइन फीचर के साथ रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। एसेसरीज पैकेज के साथ आप स्कॉर्पियो क्लासिक को बॉस एडिशन के तौर पर खरीद सकते हैं।

कीमत (Scorpio Classic Boss Edition SUV)

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन की पावर के साथ आती है। इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है। महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। स्कॉर्पियो क्लासिक को दो ट्रिम – S और S11 में आती है। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये और 17.42 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles