Khabarwala 24 News New Delhi : Scrapping Old Vehicles सरकार ऐसे वाहन मालिकों को अधिक फायदा दे सकती है, जो अपने पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को बेचने के बजाए स्क्रैप कराएंगे। जी हां पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने के नियमों में बड़ा बदलाव हो सकता है। इसके लिए सरकार मौजूदा स्क्रैपेज नीति की समीक्षा कर रही है। मामलों से जुड़े दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दरअसल, वाहन मालिकों को स्क्रैपिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय उन्हें अतिरिक्त लाभ देने को लेकर चर्चा कर रहा है। कैबिनेट से इसकी मंजूरी जल्द ली जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि संशोधित नियम मई तक लागू हो सकते हैं।
गांव में बेच रहे पुराने वाहन (Scrapping Old Vehicles)
गौरतलब है कि देश में 2021 में जारी स्क्रैपे नीति में निर्माताओं और राज्य सरकारों की ओर से दिए जाने वाले प्रोत्साहन का प्रस्ताव था। सरकार का अनुमान लगाया था कि स्क्रैपिंग से लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 35 हजार नए रोजगार सृजित होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। मालिकों ने पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में बेचना जारी रखा है।
नहीं दिखा रहे दिलचस्पी (Scrapping Old Vehicles)
मौजूदा नीति के तहत, पुराने वाहन का स्क्रैप मूल्य नए वाहन की एक्स-शोरूम कीमत का चार से छह प्रतिशत तक होता है। स्क्रैपिंग के बाद अधिकृत केंद्र वाहन मालिकों को प्रमाणपत्र देता है। इनमें से अधिकांश केंद्रों पर उपयोग का स्तर 20% से नीचे बना है।
फिटनेस परीक्षण की कमी (Scrapping Old Vehicles)
जानकारों का कहना है कि सीमित वित्तीय लाभ की वजह से वाहन मालिक स्क्रैपिंग में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसके अलावा नियमित वाहन फिटनेस परीक्षण की कमी भी भारत में कम स्क्रैपेज का एक कारण है।
ऐसे हो सकता है फायदा (Scrapping Old Vehicles)
मामले जुड़े दोनों अधिकारियों ने बताया कि नई योजना के तहत सरकार और ऑटोमोबाइल निर्माता दोनों उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा सकती है। सरकार की ओर से यह लाभ कर छूट के रूप में मिल सकता है। वहीं, ऑटो निर्माताओं कीमत पर छूट उपलब्ध करा सकते हैं। इसका खाका तैयार किया जा रहा है।
प्रोत्साहन राशि उपलब्ध (Scrapping Old Vehicles)
इन देशों में नीति सफल: बताया जा रहा है कि सरकार अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, कनाडा और जर्मनी जैसे देशों की तर्ज पर वाहन स्क्रैप को बढ़ावा दे सकती है। इन देशों ने स्क्रैपिंग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार और वाहन निर्माताओं द्वारा प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती है। हाल के दिनों में अमेरिका में कबाड़ हुए वाहनों के लिए नकद देने का कार्यक्रम शुरू किया गया था, जो बेहद सफल रहा था।
किस देश में कितनी छूट (Scrapping Old Vehicles)
अमेरिका : नई कार खरीदने पर 3500 से 4500 डॉलर की छूट मिलती है, जो वाहन के प्रकार पर निर्भर करती है।
जर्मनी : नए कार की खरीद पर प्रोत्साहन राशि के तौर पर 2500 यूरो की छूट दी जाती है।
यूके : सरकार 1000 पाउंड देती है। इतनी ही छूट ऑटो कंपनी देती है।
चीन : प्रति कार पर 6000 से 18,000 यूनान की मदद दी जाती है।