Khabarwala24 News Hapur : SDM COनगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के अफसर तैयारियोंं में जुटे हुए हैं। एसडीएम सदर सुनीता सिंह ने सीओ सिटी अशोक सिसोदिया के साथ शस्त्र दुकानों की जांच पड़ताल की। साथ ही दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार दोपहर बाद दोनों अधिकारियों ने शस्त्र की दुकानों पर पहुंचकर सत्यापन किया और जांच की। इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। सीओ अशोक सिसोदिया ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति को कारतूस न दें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में दुकानों पर अपराधियों का प्रवेश न होने दें। शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शस्त्रों की दुकानों की जांच की जा रही है।