khabarwala24 News Dholana (Hapur) : SDM ग्राम कपूरपुर में सरकारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर करोड़ों रुपए की भूमि बेचने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान कपूरपुर ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है।
कपूरपुर के ग्राम प्रधान अरुण राणा ने एसडीएम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि सपनावत के पूर्व प्रधान कौशल कांत वर्मा ने मसूरी गुलावठी मार्ग स्थित समाना चौकी के सामने गांव के गांव निवासी एक भूमिहीन का पट्टा खरीद कर नियम विरुद्ध प्लॉटिंग करते हुए ग्राम सभा की भूमि में भी प्लॉट काटकर बेच डाले हैं। इस संबंध में लेखपाल से पूर्व में शिकायत की गई लेकिन सरकारी भूमि बचाने की बरती गई लापरवाही के चलते पूर्व प्रधान सपनावत अवैध रूप से सरकारी जमीन को घेरकर प्लाट बेच रहा है। ग्राम प्रधान अरुण राणा ने एसडीएम से सरकारी भूमि बचाने की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में लेखपाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।