Tuesday, September 17, 2024

Second Hand Car लेने के लिये मददगार साबित होगी ये जानकारी, पहले चेक कर लो ये 4 चीजें, बड़ा एक्सीडेंट हुआ या नहीं, तुरंत चलेगा पता

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Second Hand Car आजकल मार्केट में सेकेंड कार के नाम पर आपको 2 गाड़ियों की बॉडी जोड़कर बेचा जा रहा है। अगर आप सेकेंड हैंड कार लेने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। लोग सस्ती कार के चक्कर में सेकेंड हैंड कार खरीद लेते हैं, फिर बाद में पछतावा करते हैं। मार्केट में कार को बिलकुल नए जैसा बनाकर बेचा जाता है लेकिन कार के पेंट के नीचे की असलीयत, कार के अंदर लगे सामान की सच्चाई कोई नहीं बताता है लेकिन आप ये सब चेक कर सकते हैं। इसके लिए बस ये 4 चीजें चेक करना ना भूलें। कार लेने से पहले कार को चेक करना है…

रबड़ को उतारकर चेक करें (Second Hand Car)

इसके लिए सबसे कार के दरवाजे को ओपन करके उसपर लगी रबड़ को हटाएं और उसके नीचे पन्चिंग होल नजर आते हैं तो मतलब इस साइड से कार का एक्सीडेंट हुआ होगा. इसी तरह चारों दरवाजों की रबड़ उतारकर चेक करें।

नटबोल्ट्स का कलर देखें (Second Hand Car)

इसके अलावा कार के बोनट को ओपन करें और बोनट के ठीक नीचे लगे नटबोल्ड्स का कलर अगर बॉडी से मैच नहीं कर रहा है तो इसका मतलब बोनट को रिपेयर किया गया है। इसका मतलब है कि कार कभी न कभी फ्रंट से ठुकी है या एक्सीडेंट हुआ है।

इंजन की ऐसे करें पहचान (Second Hand Car)

इंजन को चेक करने के लिए इंजन डिप्सिटिक की मदद लें। कार को स्टार्ट रखें और डिप्स्टिक को इंजन में डालें। अगर बहुत ज्यादा छींटे बाहर आ रही हैं तो मतलब कार में इंजन को रिपेयर किया गया है।

टेस्ट ड्राइव दौरान रखें ध्यान (Second Hand Car)

सेकेंड हैंड कार से टेस्ट ड्राइव के दौरान कार को टेढ़ा मेढ़ा करके चलाएं। अगर इस दौरान कार से किसी भी तरह की आवाज आती है तो इसका मतलब इस कार को लेने का मतलब घाटे का सौदा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!