Hapur Khabarwala 24 News Hapur : आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ में नव प्रवेशित तथा पुरातन छात्राओं हेतु द्वितीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्या तथा प्राध्यापिकाओं द्वारा वाग् देवी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। संगीत विभाग की छात्राओं ने मां सरस्वती की आराधना में सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। द्वितीय चरण के अभिविन्यास कार्यक्रम में छात्राओं को महाविद्यालय से संबंधित अनुशासन तथा शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास हेतु बनाए गए विभिन्न समितियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
संस्कृत विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की ‘दृष्टि'(vision) एवं भविष्य में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साहित्यिक- सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा प्रोफेसर जया शर्मा ने छात्राओं को साहित्यिक- सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा उसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रोफेसर वसुधाश्री ने छात्राओं को सरकारी अनुदान के अंतर्गत मिलने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी दी तथा छात्रवृत्ति आवेदन हेतु अर्हता एवं आवश्यक पत्रजातों का विवरण प्रस्तुत किया। “छात्रा उन्नयन एवं कल्याण समिति” की अध्यक्षा प्रोफेसर करुणा गुप्ता ने महाविद्यालय में शिक्षा के अतिरिक्त छात्राओं के हित में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा समय-समय पर छात्राओं की समस्याओं के निदान एवं उनकी यथोचित काउंसलिंग हेतु होने वाली बैठकों की उपयोगिता पर बल दिया।
‘परीक्षा समिति’ की सदस्या प्रोफेसर अमिता शर्मा ने अपने व्याख्यान में आंतरिक- बाह्य परीक्षा, परियोजना कार्य, को- करिकुलर, माइनर विषय की परीक्षा, तथा मौखिक परीक्षा आदि से संबंधित नियमों को स्पष्ट किया तथा छात्राओं द्वारा पूछे गए परीक्षा से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इतिहास विभाग की अध्यक्षा एवं पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी प्रो. मनीला रोहतगी ने अपने व्याख्यान में महाविद्यालय स्तर पर चलाए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभ, श्रम का महत्व, सामुदायिक सेवा, आदि पर अपने विचार रखें तथा छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर पूनम भारद्वाज ने छात्राओं हेतु आयोजित किये जा रहे रेंजर्स कार्यक्रम की जानकारी दी तथा प्रोफेसर अपर्णा त्रिपाठी ने शासन द्वारा छात्राओं के हित में चलाए जा रहे कन्या सुमंगला तथा अन्य योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।
क्रीड़ा विभाग की अध्यक्षा तथा अनुशासन समिति की प्रमुख प्रोफेसर सरोजिनी ने छात्राओं को महाविद्यालय के अनुशासन संबंधी नियमों से अवगत कराया तथा महाविद्यालय में आयोजित किए जाने वाले खेलों की सूचना दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्राध्यापिकाओं का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में इसी प्रकार उनके सहयोग की कामना की।