Saturday, February 22, 2025

एक क्लिक पर खुलेगी माध्यमिक स्कूलों की कुंडली

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला24 न्यूज, हापुड़ : जिले में संचालित माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों की कुंडली अब एक क्लिक पर खुलेगी। यूपी बोर्ड से आए निर्देश के बाद विद्यालय संचालकों ने अपने विद्यालय का वेब पेज बनाकर वेबसाइट पर अपनी पहचान नाम से अपलोड किया है। इसके बाद यूपी बोर्ड से जुड़े राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों की कुंडली एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय नवीनीकरण मिशन के तहत प्रदेश सरकार के निर्देश पर बोर्ड ने स्कूलों का वेब पेज अपनी वेबसाइट पर पहचान नाम से अपलोड कर दिया है। इसका उद्देश्य लोगों को उनके क्षेत्र के स्कूलों के विषय में जानने-पहचानने का अवसर देने के साथ ही उसके उत्कर्ष में योगदान के लिए प्रेरित करना भी है।

सीएम की सौ दिन की कार्य योजना में है शामिल

स्कूलों के वेब पेज बनवाने का काम मुख्यमंत्री की सौ दिन की कार्य योजना में भी शामिल था। जिला विद्यालय निरीक्षक बताया कि स्कूल से जुड़ी हर एक जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है।

स्कूल की मान्यता का वर्ष, गूगल लोकेशन, जिला मुख्यालय से दूरी, सुविधाएं, छात्रों और शिक्षकों की संख्या, पांच साल की बोर्ड परीक्षा के आंकड़े, दस साल के रिजल्ट और पंजीकरण ग्राफ प्रस्तुति, स्कूल की उपलब्धियां, पुरातन छात्रों के पंजीकरण की सुविधा, महत्वपूर्ण अवस्थापना सुविधा, महत्वपूर्ण हाइपर लिंक आदि उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि पहचान पोर्टल कार्ड में राज्य व जिला स्तर पर रैंकिंग की जानकारी भी दी गई है। पोर्टल पर प्रत्येक स्कूल का पहचान रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध है। इसमें स्कूल की राज्य और जिला स्तर पर रैंकिंग के साथ ही सात स्टार में से रेटिंग, छह बिंदुओं पर ग्रेडिंग दी गई है। यह व्यवस्था सीबीएसइ की तर्ज पर लागू की गई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles