Monday, March 10, 2025

Secrets Lifestyle Samudra Shastra किसी व्यक्ति विशेष के स्वभाव का लगाना है पता तो उनकी नाभि का आकार खोल देगा उनके सारे राज, जानिये कैसे…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Secrets Lifestyle Samudra Shastra वैसे हर कोई अपने बारे में कुछ न कुछ नया जानना चाहता है। मगर दिक्कत यह है कि हर किसी के बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता। आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जो अपने कभी सुना नहीं होगा।

बहरहाल, आज हम बात करने वाले हैं समुद्र शास्त्र की। सामुद्रिक शास्त्र, मुख मण्डल तथा सम्पूर्ण शरीर के अध्ययन की विद्या है। व्यक्ति विशेष के स्वभाव के बारे में कई तरह की बातें बताई जाती हैं। हालांकि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। मगर हां, ऐसी जानकारियां लोगों को रोमांचित करती हैं। आपकी नाभि के मुताबिक कैसा है आपका स्वभाव। आइए जानते हैं पूरी बात…

वृत्ताकार या गोल नाभि (Secrets Lifestyle Samudra Shastra)

ये लोग प्रायः प्यार में होते हैं। ऐसे लोगों को स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतनी चाहिए। नारियां सुंदर और बुद्धिमान होती हैं। उनका पारिवारिक जीवन सुखमय होता है। ये लोग आशावादी होते हैं। हमेशा पॉजिटिव सोचते हैं। थोड़ा कम मजबूत होते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ इनके बहुत अच्छे संबंध होते हैं। इनके पास पैसे की कमी नहीं होती।

बड़ी गहरी नाभि (Secrets Lifestyle Samudra Shastra)

बड़ी और गहरी नाभि अच्छी किस्मत का संकेत है। ये लोग बुद्धिमान, उदार होते हैं। ये लोग चीजों को आसानी से मैनेज कर लेते हैं। शुरुआती जीवन में ये लोग भले ही असफल हो जाए मगर एक उम्र के बाद जरूर सफल होते हैं। स्त्रियां काफी सरल स्वभाव की और भावुक होती हैं। पुरुषों का जीवन भोग से भरा होता है।

उथली नाभि (Secrets Lifestyle Samudra Shastra)

उथली और छोटी नाभि कमजोरी और नकारात्मकता का संकेत है। इनके काम पूरे नहीं हो पाते। स्त्रियों का स्वभाव चिड़चिड़ा होता है। वहीं अगर पुरुषों की बात करें तो जिन पुरुषों की नाभि समतल होती है, वे बुद्धिमान, स्पष्टवादी होते हैं। साथ ही वे सौभाग्यशाली होते हैं। संबंधों को पूरे दिल से निभाते हैं।

उभरी बढ़ी हुई नाभि (Secrets Lifestyle Samudra Shastra)

जिनकी नाभि ऊपर की ओर होती है, गहरी और बड़ी होती है वह आदर्श नाभि कहलाती है। ऐसे लोग हंसमुख स्वभाव के होते हैं। एनर्जेटिक होते हैं। स्त्रियां मिलनसार स्वभाव की होती हैं। पुरुष जीवनभर संघर्ष करते हैं। पुरुषों को धन कमाने के बहुत अवसर मिलते हैं लेकिन इनकी अंतरआत्मा कुछ गलत नहीं करने देती।

नीचे की ओर नाभि (Secrets Lifestyle Samudra Shastra)

जिनकी नाभि नीचे की ओर होती है, उन लोगों में ज्यादा एनर्जी नहीं होती। ये लोग काम को अधूरा छोड़ देते हैं। ऐसे पुरुषों की बेटियां ज्यादा होती हैं और पहली पुत्री आने के बाद ऐसे पुरुषों का जीवन सौभाग्यशाली हो जाता है।

अण्डाकार नाभि (Secrets Lifestyle Samudra Shastra)

अण्डाकार या ओवल नाभि वाले लोग ज्यादा सोचते हैं/सोचती हैं। ऐसे में वो अच्छे मौकों को छोड़े देते हैं। ऐसे लोगों को ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। जिनकी नाभि ऊपर से नीचे आती हुई दो भागों में बंटती नजर आती है, वे लोग आर्थिक, पारिवारिक और स्वास्थ्य के मामले में बहुत अच्छे होते हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles