Friday, October 18, 2024

Seelan Rokne Ke Upay अपने खूबसूरत घर को बचाएं, बरसात के मौसम में सीलन से छुटकारा पाएं, जरूर अपनाए यह रामबाण उपाय

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Seelan Rokne Ke Upay बरसात के मौसम में अक्सर घर में सीलन की समस्या बढ़ जाती है. कई लोग सीलन से घर को बचाने के लिए महंगे पेंट का उपयोग करते हैं लेकिन फिर भी सीलन की समस्या हो जाती है. अगर आप भी अपने खूबसूरत घर को सीलन से बचाना चाहते है तो जरूर अपनाएं वाटरप्रूफिंग के ये आसान तरीके। बरसात के इस मौसम में सीलन से छुटकारा पाने का सबसे पहला तरीका है, इंटीग्रल वॉटरप्रूफिंग।

दरारों को भरने में इस्तेमाल (Seelan Rokne Ke Upay)

इंटीग्रल वाटरप्रूफिंग के समय कंपाउंड को सीमेंट में मिलाकर इसका इस्तेमाल दरारों को भरने और घर का प्लास्टर करने में किया जाता है। इंटीग्रल वाटरप्रूफिंग एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप अपने घर को सीलन से बचा सकते हैं। इसके उपयोग से आपको बरसात के समय परेशान होने की जरूरत नहीं होगी और बरसात में भी आपका घर खूबसूरत दिखाई देगा।

जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल (Seelan Rokne Ke Upay)

बरसात के सीजन में सीलन से बचने के लिए एक और उपाय है बैरियर वाटरप्रूफिंग। बैरियर वाटरप्रूफिंग सहायता से आप कंपाउंड को सीधे पेंट की तरह उपयोग कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल जरूरत के हिसाब करना ही फ़ायदेमंद है। वहीं शुष्क मौसम में अगर वाटर प्रूफिंग की जाती है तो उसे सूखने का भरपूर समय मिल जाता है। बारिश के मौसम में वाटर प्रूफिंग करने से सीलेंट ठीक से सुख नहीं पाता है।

करवाने के बाद वारंटी न भूलें (Seelan Rokne Ke Upay)

वॉटरप्रूफ के समय इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि यह काम किसी अनुभवी को ही सौंपा जाए। वहीं इसे करने के लिए योग्य और अच्छा काम करने वालों आवश्यकता होती है। इसे करवाने के बाद वारंटी लेना ना भूलें क्योंकि आगे चलकर कोई भी समस्या आती है तो आप वापस इसे दोबारा करवा सकते है। सीलन की समस्या से तुरंत निपटारा पाना आपके घर को बचा सकता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!