Khabarwala 24 News Noida: Seema Haider Viral Video पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। हाल ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसको लेकर दावा किया गया कि सीमा हैदर और सचिन मीणा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच मारपीट हुई है। वीडियो में सीमा हैदर घायल दिखाई दे रही हैं। सीमा हैदर अपने चहरे पर चोट के निशान दिखाती नजर आ रही है। हालांकि अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है।
वीडियो में क्या दिखाई दे रहा (Seema Haider Viral Video)
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सीमा हैदर का चेहरा फूला हुआ है। चेहरे पर कई जगह चोट के निशान हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में वह अपने शरीर पर अन्य जगहों पर लगे चोट के निशान को दिखा रही हैं। हालांकि अब इस वीडियो की कुछ और ही सच्चाई सामने आई है।
सीमा हैदर की इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि उनके साथ मारपीट हुजी है. सचिन ने सीमा को मारा है. लेकिन यह वीडियो AI जेनरेटेड (डीप फेक) है. नोएडा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. pic.twitter.com/eRo5wxyIZB
— Priya singh (@priyarajputlive) April 8, 2024
AI के जरिये बनाया गया (Seema Haider Viral Video)
बताया गया कि यह वीडियो फेक है और किसी पाकिस्तानी युट्यूबर ने सीमा को बदनाम करने के लिए इस वीडियो को बनवाया है। सीमा और सचिन की मदद करने वाले वकील एपी सिंह ने कहा है कि सचिन और सीमा आराम से रह रहे हैं। उन्हें कोई तकलीफ नहीं है और ना ही उनके बीच कोई मारपीट हुई है। एपी सिंह ने कहा कि यह वीडियो AI के जरिये बनाया गया है। पाकिस्तान के कुछ यूट्यूब चैनल वाले ऐसा कर रहे हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वहीं नोएडा पुलिस ने भी इस मामले में बताया कि पुलिस द्वारा सीमा हैदर से की गई वार्ता से यह प्रकाश में आया है कि सीमा हैदर की वायरल वीडियो फेंक है, सीमा हैदर द्वारा यह बताया गया कि उसके साथ किसी के द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई है।
सचिन और सीमा की प्रेम कहानी में कब क्या हुआ?
आपको बता दें कि गत 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची। करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023 की सुबह सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 2 जुलाई 2023 की रात को गिरफ्तार किया। उसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने प्रस्तुत किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सीमा हैदर किसी भी शर्त पर रबूपुरा छोड़कर नहीं जा सकती है।