Khabarwala24NewsHapurCrime Newsःभारत विकास परिषद् सृजन शाखा की सामान्य बैठक में पदाधिकारियों का चयन हुआ। जिसमे अजय बंसल को अध्यक्ष, आशीष मित्तल को सचिव , कोषाध्यक्ष पद के लिए सुमित जिंदल चुना गया। महिला संयोजिका माही मित्तल को बनाया गया।
प्रान्त की तरफ से सृजन शाखा के मोहित अग्रवाल को प्रांतीय चेयरमैन (अर्पण) तथा गोविन्द अग्रवाल को प्रांतीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व ) के लिए चुना गया। सृजन शाखा के सदस्यों ने सभी पदाधिकरियों को माला पहनकर बधाई व शुभकामनाये दी। सभा में सभी का सेवा कार्य करने के लिए नगर में ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य किये जायेंगे। जिसमे पौधरोपण , रक्तदान , रक्तजांच , पानी के शिविर , भोजन व्यवस्था, स्कूल में बच्चो के प्रतियोगिता इत्यादि किये जायेंगे।
यह रहे मौजूद
सभा में अंकुर सिंघल, सचिन अग्रवाल, कपिल बंसल, मनीष अग्रवाल, मनीष गोयल, दीपक गर्ग, प्रणव आर्य, सौरभ गुप्ता, सचिन बंसल, वैभव गोयल, पंकज जैन, हेमंत मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे