Wednesday, January 22, 2025

Self-Reliant India तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा भारत, चीन को टक्कर देने के लिए स्वदेशी फाइटर जेट तैयार, 2028 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Self-Reliant India भारत एक ऐसे स्वदेशी लड़ाकू विमान को तैयार कर रहा है जो चीन को कड़ी टक्कर देगा। जीहां अब भारत पड़ोसी देश चीन को सबक सिखाने के लिए 5.5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान AMCA को तैयार करेगा। भारत अब समय के साथ तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में स्वदेशी रूप से विकसित करने के लिए Advanced Medium Combat Aircraft का 2028 तक पहला प्रोटोटाइप बनाने की तैयारी की जा रही है।

Self-Reliant India सूत्रों के मुताबिक, 5.5वीं पीढ़ी का AMCA भारत का पहला स्वदेशी स्टील्थ विमान होगा। इसका वजन लगभग 27 टन होगा। यह काफी ज्यादा वजन के हथियार ले जाने में सक्षम होगा। AMCA अमेरिकी F-35 और रूस के Su-57 को कड़ी टक्कर देगा। भारत में फिलहाल फ्रांस से मंगाए गए 4.5 पीढ़ी के राफेल फाइटर जेट हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा तैयार (Self-Reliant India)

Self-Reliant India पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट AMCA को तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट कमेटी ने कुछ समय पहले ही हरी झंडी दी थी। इस परियोजना के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। भारतीय वायुसेना और DRDO के बीच इसे लेकर हाल ही में बैठक की गई है। जहां AMCA के डिजाइन, डेवलपमेंट और इसकी परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही इसके पूरे रोडमैप का बारीकी से आंकलन किया गया।

कौन से स्पेशल फीचर्स शामिल किए जाएंगे (Self-Reliant India)

Self-Reliant India इस विमान के निर्माण में शामिल एजेंसियां फाइटर जेट में क्षमताओं का विकास करने में जुटी हैं जिससे AMCA पूरी तरह गुप्त तरीके से मिसाइलों को ले जाने में सक्षम हो। इस एयरक्राफ्ट में स्पेशल फीचर्स शामिल किए जाएंगे जिससे दुश्मन इस एयरक्राफ्ट को ट्रेक न कर सकें।

Self-Reliant India इसमें जनरल इलेक्ट्रिक 414 (GE-414) के दो इंजन लगे होंगे। AMCA तैयार होने के बाद भारत के लिए ऐसी ताकत बनेगा जिससे भारत चीन, रूस और अमेरिका जैसे देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

भविष्य की चुनौतियों का करेगा सामना (Self-Reliant India)

Self-Reliant India अभी करीब 6 साल का वक्त लगेगा। विमान परियोजना के लिए डीआरडीओ विकास और उत्पादन साझीदार का भी चयन कर रहा है। इस काम में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और निजी क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल होंगी। AMCA 65 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकेगा। ये फाइटर जेट इंडियन एयरफोर्स और भारतीय नौसेना के लिए बनाया जाएगा। इंडियन एयरफोर्स इस फाइटर जेट के 7 स्क्वॉड्रन बनाने की योजना बना रहा है।

स्वदेशी फाइटर जेट AMCA की खासियत (Self-Reliant India)

Self-Reliant India भारत में तैयार किए जा रहे स्वदेशी फाइटर जेट में करीब 14 हार्डप्वाइंट्स होंगे। साथ ही इसमें 23 मिलीमीटर की GSh-23 कैनन लगी होगी।

Self-Reliant India इसके साथ ही S8 रॉकेट पॉड्स, अस्त्र मार्क-1, 2, 3, हवा से हवा में मार करने वाली NG-CCM मिसाइल, ब्रह्मोस एनजी और इसको रुद्रम मिसाइल से लैस किया जाएगा। AMCA की अधिकतम स्पीड 2633 km/ प्रति घंटे होगी। इसकी रेंज 3240 किमी होगी। कॉम्बैट रेंज 1620 किलोमीटर होगी. AMCA लड़ाकू विमान 57.9 फीट लंबा होगा। एएमसीए का विंगस्पैन 36.6 फीट का होगा। AMCA की ऊंचाई 14.9 फीट होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles