Khabarwala 24 News New Delhi : Selfie Camera पावरफुल परफॉर्मेंस या तगड़े सेल्फी कैमरा वाले किफायती फोन के लिये आपका इंतजार खत्म हो गया है। टेक ब्रैंड टेक्नो की ओर से भारतीय मार्केट में Tecno Spark 20 लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस का बैक कैमरा डिजाइन iPhone से मिलता जुलता है और इस फोन में 16GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। टेक्नो ने नए स्मार्टफोन में iPhone 15 सीरीज के डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर डायनमिक पोर्ट नाम से मिलता है। MediaTek Helio G85 प्रोसेसर वाले इस डिवाइस में 8GB इंस्टॉल्ड रैम के अलावा 8GB वर्चुअल रैम मिल जाती है, इस तरह कुल 16GB रैम के साथ लैग-फ्री परफॉर्मेंस मिलेगी। इस स्मार्टफोन को Amazon से खरीदा जा सकेगा और सेगमेंट का पहला 16GB रैम वाला डिवाइस है।
इतनी है Tecno Spark 20 की कीमत (Selfie Camera)
भारतीय मार्केट में Tecno Spark 20 को 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की पहली सेल 2 फरवरी को अमेजन पर होगी। साथ ही इसे तीन कलर ऑप्शंस- निऑन गोल्ड, साइबर वाइट और मैजिक ब्लू में खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है।
Tecno Spark 20 के स्पेसिफिकेशंस (Selfie Camera)
नए बजट डिवाइस में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 के साथ कुल 16GB (8GB इंस्टॉल्ड+8GB वर्चुअल) रैम मिलती है। इस फोन का 256GB स्टोरेज मेमोरी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप और सेल्फी-वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
Android 13 पर आधारित सॉफ्टवेयर (Selfie Camera)
डिवाइस में Android 13 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और यह IP53 रेटिंग के साथ आता है। DTS स्पीकर्स के साथ इससे बेहतरीन ऑडियो अनुभव मिलेगा और इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।