Thursday, December 5, 2024

Selling Momos बुजुर्ग माता-पिता और परिवार के लिए अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर मोमोज़ बेच रहे हैं दिल्ली के अंकुश शर्मा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Selling Momos अच्छी नौकरी और परिवार के बेहतर भविष्य के लिए देश और शहर छोड़कर रहनेवाले लोग तो आपने देखें होंगे, लेकिन आज मिलिए एक ऐसे बैंकर से, जिन्होंने अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर मोमोज़ बेचना शुरू कर दिया, जिसके पीछे की वजह बेहद खास है। दिल्ली के अंकुश शर्मा के पास एक नौकरी और सेटल्ड लाइफ थी। लेकिन तभी उनका ट्रांसफर दिल्ली से कानपुर कर दिया गया। यह सब उन्होंने परिवार की ख़ुशी और अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने के लिए किया है।

नौकरी नहीं छोड़ना चाहते थे (Selling Momos)

कानपुर में ट्रांसफर किये जाने पर उन्हें अपने बुजुर्ग माता-पिता का ख्याल आया। यूँ तो वह नौकरी नहीं छोड़ना चाहते थे लेकिन परिवार के साथ रहने के लिए उन्होंने कानपुर जाने के बजाय नौकरी छोड़ने का फैसला किया। हालांकि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था। लेकिन अंकुश को यकीन था कि अपनी मेहनत के दम पर वह कोई न कोई राह जरूर बना लेंगे।

स्टार्टअप ‘मोमोज़ जंक्शन’ (Selling Momos)

इस समय उन्होंने अपने खाना पकाने और खिलाने के शौक को अपना काम बनाने का फैसला किया। तभी शुरू हुआ उनका स्टार्टअप ‘मोमोज़ जंक्शन’, यहां वह मोमोज़, चटनी और सुप बनाकर बेचते हैं। अपने मोमोज़ के स्वाद, हाइजीन और कड़ी मेहनत के दम पर, वह कुछ ही समय में लक्ष्मी नगर इलाके के पीजी में रहने वाले बच्चों के बीच काफी मशहूर हो गए।

पहचान बन गया है उनकी (Selling Momos)

मज़बूरी में लिया हुआ उनका फैसला आज उनकी पहचान बन गया है। वह खुश हैं कि आज वह काम के साथ-साथ अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहकर उनकी देखभाल भी कर पा रहे हैं। अपनी इस सफलता पर अंकुश सभी युवानों को बस एक ही सन्देश देते हैं- “अगर आप मेहनत करते हैं तो कहीं भी सफल हो सकते हैं। मेहनत करने वालों के लिए काम की कमी कभी नहीं होती।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles