SSV (PG) College Khabarwala 24 News Hapur: SSV (PG)College में 38 बटालियन उ०प्र० एनसीसी की इकाई 1/38 कम्पनी उत्तर प्रदेश एनसीसी, में मोटे अनाज के संबंध में ज्ञान सम्वर्द्धन के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार मे अतिथि व्याख्याता (guest lecturer) के रूप में SSV (PG)College की रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर (डा०) संगीता अग्रवाल तथा महाविद्यालय की डीन डा० नीनू अग्रवाल को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कम्पनी के सीनियर अण्डर ऑफिसर ह्रिदेश यादव ने किया। इन्होंने मोटे अनाज की उपयोगिता के बताया। मोटे अनाज के सन्दर्भ मे अण्डर ऑफिसर सचिन कुमार व लक्की कुमार, सार्जेंट आंचल चौधरी, सीपीएल खुशी तोमर, कैडेट खुशी, दीपक रावत आदि ने मोटे अनाज पर अपने ज्ञान व अनुभव को साझा किया।
मोटे अनाज से स्वास्थ्य तथा वित्तीय लाभ पर प्रकाश डाला (SSV (PG) College)
SSV (PG)College की प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने अपने अतिथि व्याख्यान मे मोटे अनाज से होने वाले स्वास्थ्य तथा वित्तीय लाभ पर प्रकाश डाला।
स्वास्थ्य-वर्धक होता है मोटा अनाज (SSV (PG) College)
एनसीसी के एएनओ लेफ्टिनेंट मानवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि ऐसा नहीं है कि केवल जंक-फूड या बाजार मे मिलने वाले मैदा से बनने वाले पकवान ही स्वादिष्ट होते हैं, मोटे अनाज से बनने वाला हमारा पारम्परिक फास्ट – फूड भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है और साथ ही साथ स्वास्थ्य-वर्धक भी होता है।
क्या बोली मुख्य अतिथि (SSV (PG) College)
समापन भाषण में मुख्य अतिथि डॉ० नीनू अग्रवाल ने बताया कि गेहूं तो एक विदेशी अनाज है और जिन्हें हम मोटा अनाज कहते हैं वह देशी अनाज हैं। और हमारे वातावरण व शारीरिक संरचना के अनुसार हैं।
