खबरवाला 24 न्यूज : मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में आईटी एवं बैंकिंग शेयरों में बिकवाली होने से शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 243 अंक गिरकर 60,504.30 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 61.75 अंक गिरकर 18,039.45 अंक पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी दिवस पर सेंसेक्स 846.94 अंक चढ़कर 60,747.31 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 241.75 अंक की बढ़त के साथ 18,101.20 अंक पर रहा था।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में बढ़त देखी गई।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत
कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत होकर 82.17 के भाव पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी होने और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी का रुख रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजारों में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.20 के भाव पर खुला और फिर यह 82.17 के स्तर पर भी पहुंच गया। इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में 18 पैसे की मजबूती दर्ज की गई।