Khabarwala24 News Hapur : Shri Guru Arjan Dev Ji सत्संग भवन श्री सतगुरु भगवान दास साहिब जी, सत्तीवाड़ा के सेवादारों द्वारा , सिक्खों के पांचवें गुरु श्री गुरु अरजन देव जी के शहीद दिवस को मनाते हुए , गोल मार्केट बाज़ार में ठंडे मीठे जल की सेवा की गई।
गौरतलब हो कि आज के दिन गुरु जी ने धर्म की रक्षा की खातिर अपने शरीर की परवाह किए बिना, अपना बलिदान दे दिया था,जो सभी सिख समुदाय आज का दिन “शहीदी दिवस” के रूप में मनाते है।
इन्होंने किया कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक खुशबीर सिंह बत्रा द्वारा किया गया, साथ ही संजय डंग, दीपक डंग, शैलेंद्र डंग, कपिल डंग, सोनू छाबड़ा, रिंकू ढींगरा, लक्की चावला, नवल डंग, सुप्रीत पपरेजा, जस डंग, यश छाबड़ा, भवित, सागर, समर, जतिन, टिन्नी, अमन, सचिन के साथ साथ अनेकों सेवरदारो ने सहयोग किया।