Wednesday, February 5, 2025

Shahid Kapoor Haider 5 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, दर्शकों के दिलो-दिमाग को झकझोर देती है, हीरो ने मुफ्त में किया था काम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Shahid Kapoor Haider फिल्म शेक्सपीयर के नाटक ‘हैमलेट’ पर आधारित है, जिसे आधुनिक समाज के अनुरूप ढाला गया है। हम ‘हैदर’ की बात कर रहे हैं, जिसमें शाहिद कपूर की शानदार परफॉर्मेंस है। रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने फिल्म के लिए 1 रुपये भी चार्ज नहीं किए थे। शाहिद कपूर ने फीस न लेने की वजह बताते हुए कहा था मैं उनके बजट से बाहर था। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मुझे फीस देनी पड़ी तो फिल्म का बजट पास नहीं हो पाएगा, क्योंकि यह एक प्रयोग है।

21वीं सदी की बेहतरीन बॉलीवुड फिल्म (Shahid Kapoor Haider)

शाहिद ने विशाल भारद्वाज की फिल्म के बारें में कहा था कि वे नहीं जानते थे कि यह बन पाएगी या नहीं, लेकिन मुझे यह दिलचस्प प्रोजेक्ट लगा, इसलिए फ्री में काम करने को तैयार हो गया। फिल्म की कहानी बेहद संवेदनशील है जो दर्शकों के दिलो-दिमाग को झकझोर देती है। फिल्म एक पॉलिटिकल क्राइम ड्रामा है। जिसकी गिनती 21वीं सदी की बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में होती है।

केके मेनन बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड (Shahid Kapoor Haider)

साल 2014 की फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्टर किया था। क्राइम ड्रामा में विलेन का रोल मनोज बाजपेयी को ऑफर हुआ था। मगर उनके ठुकराने के बाद केके मेनन की एंट्री हुई। केके मेनन ने कुछ वक्त पहले बताया था कि हैदर के लिए मनोज बाजपेयी मेकर्स की पहली पसंद थे। केके मेनन बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे थे। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा तब्बू, श्रद्धा कपूर और इरफान खान ने अहम रोल निभाया है।

फिल्म ने कुल 5 नेशनल अवॉर्ड जीते थे (Shahid Kapoor Haider)

फिल्म ‘हैदर’ के लिए शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्म ‘हैदर’ की आलोचकों ने खूब तारीफ की। फिल्म ने कुल 5 नेशनल अवॉर्ड जीते थे। विशाल भारद्वाज ने बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता था। सुखविंदर सिंह को गाने ‘बिस्मिल’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला। दो अवॉर्ड बेस्ट कोरियोग्राफी और कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए दिए गए थे।

भारत में 56 करोड़ रुपये का कारोबार (Shahid Kapoor Haider)

शाहिद कपूर की ‘हैदर’ जब रिलीज हुई थी, तब इसे ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बैंग बैंग’ से टकराना पड़ा था। ‘बैंग बैंग’ 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर सफल रही थी, वहीं हैदर ने भी अच्छा परफॉर्म किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ करीब 45 करोड़ रुपये में बनी थी, जिसने भारत में 56 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 80 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles