Khabarwala 24 News Shahjahanpur: Shahjahanpur News यूपी के जनपद शाहजहांपुर में खुटार-गोला रोड पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में ढाबे के बाहर खड़ी वाल्वो बस से बजरी से लदा डंपर टकरा गया। इस हादसे में डंपर बस के ऊपर ही पलट गया। हादसे में बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को खुटार सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात तक पुलिस बचाव कार्य में लगी रही।
क्या है पूरा मामला (Shahjahanpur News)
पुलिस के अनुसार रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि खुटार थाना क्षेत्र में एक खड़ी बस से एक ट्रक भिड़ गया है। बस पूर्णागिरि जा रही थी। कुछ श्रद्धालु बस के अंदर बैठे थे और कुछ श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया। हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।
पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु (Shahjahanpur News )
बताया गया कि सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ा जटहा और छोटा जटहा के रहने वाले करीब 80 लोग पूर्णागिरी दर्शन के लिए वॉल्वो बस से शनिवार रात निकले थे। खुटार-गोला मार्ग पर कस्बे के पास एक ढाबे में खाना खाने के लिए बस रुकी। बस से उतरकर कुछ लोग खाना खाने चले गए जबकि कई लोग अंदर बैठे रहे। रात करीब 10.30 बजे खुटार से गोला की ओर जा रहे बजरी लदे डंपर ने किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी और बस के ऊपर ही पलट गया।
मौके पर मची अफरा तफरी (Shahjahanpur News)
डंपर में भरी बजरी भी बस के अंदर भर गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किए। क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाने का प्रयास किया गया। बस से बजरी हटाते हुए घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। दो दर्जन के आसपास लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाई जा रहीं केदारी की पत्नी सोमवती की रास्ते में मौत हो गई है।
डंपर चालक को झपकी आने से हुआ हादसा (Shahjahanpur News)
भीषण हादसे के पीछे की वजह डंपर के चालक को झपकी आना प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक का पता नहीं चल पाया। उसकी तलाश की जा रही है। बस में सवार अनिल कुमार ने बताया कि वे लोग गांव से सीतापुर के सिधौली कस्बे तक अपने साधनों से आए थे। सिधौली से लगभग 75 से 80 यात्रियों को लेकर बस पूर्णागिरि के लिए रवाना हुई थी। गांव का रूपेश कुमार हर वर्ष एक बस पूर्णागिरि ले जाता है। यात्री उससे ही बुकिंग कर लेते हैं। इस बार भी रूपेश ने ही बस बुक की थी। बताया गया कि डंपर चालक शायद सो गया। इस कारण बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत (Shahjahanpur News)
डंपर की टक्कर से बस सवार यात्रियों में सीतापुर के थाना कमलापुर के गांव बड़ा जटहा निवासी केदारी की पत्नी सोमवती, छोटेलाल की पत्नी छुटकी, रूपेश का पुत्र अजीत, प्रमोद कुमार, शिवशंकर, रामदास की पत्नी मीना देवी, थाना मछरेहटा के गांव घुरेनी निवासी गंगाराम की पत्नी सुमन, पुत्र आठ आदित्य सहित 11 लोगों की मौत हुई है।
हादसे में ये लोग हुए हैं घायल (Shahjahanpur News)
बस यात्रियों में गांव बड़ा जटहा की सोनावती, रितिक पुत्र अनिल , वीरेंद्र, अवंतिका, सुशील, अमित, अजय, शिवरानी, बालकिशन, बिट्टू, आदित्य, विजय कुमार, रामू, विजय, महारानी, विकास आदि को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।