Khabarwala24 News Mumbai : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जल्द ही फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के साथ छाने के लिए तैयार हैं। इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘पठान’ रही थी, जिससे किंग खान ने बड़े परदे पर वापसी की। अब वह अपनी दूसरी बड़ी फिल्म ‘जवान’ के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं। इस फिल्म का प्रीव्यू कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। वीडियो में शाहरुख को कई दमदार अंदाज में देखा गया। इनमें से एक में वो गंजे भी नजर आए।
जानते हैं क्या लिखा है Shahrukh Khan के टैटू में ?
शाहरुख खान का बाल्ड लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर फैंस संग #AsKSRK सेशन भी किया था> इस दौरान उन्होंने अपने बोल्ड लुक में फिल्म के नए पोस्टर भी शेयर किए। प्रीव्यू वीडियो में आपने शाहरुख खान के गंजे सिर पर टैटू तो जरूर देखा होगा। वीडियो में जब शाहरुख ट्रेन में एंट्री करते हैं तो उनके सिर के लेफ्ट साइड पर टैटू नजर आता है।लेकिन उसे साफ देखा नहीं जा सकता, जिससे समझ नहीं आ रहा है कि टैटू में कुछ लिखा है या फिर कुछ बना है। अगर आप भी यही सोच रहे थे तो हम आपके लिए जवाब लेकर आए हैं। ‘जवान’ के प्रीव्यू वीडियो में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सिर पर बना टैटू असल में संस्कृत भाषा में है। इस टैटू में ‘मां जगत जननी’ यानी दुनिया की मां लिखा हुआ है। इस बात का खुलासा एक ट्रेड एनालिस्ट ने किया है। उन्होंने शाहरुख खान की फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो मुस्कुरा रहे हैं। उनके टैटू को साफ देखा जा सकता है।
शाहरुख-नयनतारा रोमांस करते दिखेंगे ?
इससे पहले ‘जवान’ की हीरोइन नयनतारा के पति और डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने फिल्म को लेकर एक बड़ा स्पॉइलर दिया था। विग्नेश ने ट्वीट किया था कि शाहरुख खान और नयनतारा के बीच इस फिल्म में रोमांस देखने को मिलने वाला है। जबकि फिल्म के ट्रेलर में दोनों को एक्शन अवतार में देखा गया था। साउथ डायरेक्टर एटली ने फिल्म ‘जवान’ को बनाया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और नयनतारा के साथ विजय सेतुपति, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा और ऋद्धि डोगरा नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कैमियो कर रही हैं. ‘जवान’ आगामी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।