Khabarwala 24 News New Delhi : SHANI RASHIFAL न्याय के देवता शनि माने जाते हैं। 2023 में शनि ने कुंभ में प्रवेश किया था। मार्च से लेकर दिसंबर तक शनि कुंभ राशि में ही गोचर करने वाले हैं। शनि के अपनी मूल त्रिकोण राशि में विराजमान रहने से कुछ राशियों के लिए समय अच्छा रहेगा तो कुछ को शनि की चाल तकलीफ भी दे सकती है। शनि फिलहाल अस्त अवस्था में हैं, जो जल्द ही उदित होने वाले हैं। आइए जानते हैं आने वाले महीनों में किन राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर रहेगी और शनि के बुरे प्रभाव को करने के कुछ उपाय…
शनि की टेढ़ी नजर किस पर (SHANI RASHIFAL)
शनि की चाल से करियर, आर्थिक और लव लाइफ में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। शनि देव के कुंभ राशि में विराजमान रहने से कुंभ राशि, मकर राशि और मीन राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा। वहीं, शनि की ढैय्या वृश्चिक राशि और कर्क राशि पर रहेगी। ऐसे में आने वाले 10 महीने इन पाँच राशियों को शनि की चाल परेशान कर सकती है। लाइफ में प्रॉब्लम्स आ सकती हैं। वहीं, कुछ उपायों की मदद से शनि देव के बुरे प्रभाव को कम भी किया जा सकता है।
शनि साढ़े साती और ढैया के उपाय (SHANI RASHIFAL)
शनिवार के दिन काले उड़द की दाल, सरसों का तेल और काले रंग के वस्त्र का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। शनि की साढ़े साती और ढैया के प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार को काले तिल का दान करें। हर शनिवार को हनुमान जी की उपासना करें। शिव जी की पूजा करने से भी शनि का प्रकोप कम सताता है। ॐ शं शनिश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जब करने से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं, शनिवार के दिन पीपल के पेड़ और शमी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए।