Khabarwala 24 News New Delhi : Shanidev Afraid of Gods and Goddesses शनिदेव न्याय के देवता हैं। सूर्य पुत्र शनिदेव को लेकर समाज में कई भ्रांतियां हैं कि वे क्रोधी, भावहीन और निर्दयी हैं लेकिन इनमें से कोई भी बात सच नहीं है।
यही वजह है कि भगवान शिव ने नौ ग्रहों में से न्यायाधीश की जिम्मेदारी शनि महाराज को सौंपी है। सूर्य ने अपने ही पुत्र शनि को श्राप देकर उसका घर जला दिया था। इसके बाद शनि ने तिल से सूर्य की पूजा की जिससे सूर्य प्रसन्न हुए। इस घटना के बाद से शनि और सूर्य की तिल से पूजा करने की परंपरा शुरू हुई। जानकर हैरानी होगी कि जिन शनिदेव के प्रकोप से पूरी दुनिया डरती है, वे इन देवी-देवताओं से भी डरते हैं।
भोलेनाथ से डरते हैं शनि महाराज (Shanidev Afraid of Gods and Goddesses)
भगवान शिव शनि महाराज के गुरु हैं। भगवान शिव ने शनि महाराज से कहा कि आप मेरे भक्तों पर अपनी बुरी नजर नहीं डालेंगे। इसीलिए शिव भक्त शनि के प्रकोप से मुक्त रहते हैं। जिस पर उनकी कृपा होती है उसे जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।
श्री कृष्ण से डरते हैं शनि महाराज (Shanidev Afraid of Gods and Goddesses)
श्री कृष्ण को शनि महाराज का प्रिय देवता माना जाता है। शनि महाराज ने उन्हें देखने के लिए कोकिला वन में तपस्या की थी। यहीं पर श्री कृष्ण ने कोयल के रूप में शनि महाराज के सामने दर्शन दिए थे और शनि महाराज ने कहा था कि वे कृष्ण भक्तों को परेशान नहीं करेंगे।
शनि महाराज हनुमानजी से डरते हैं (Shanidev Afraid of Gods and Goddesses)
शनि महाराज जिन लोगों से डरते हैं उनमें से एक हैं हनुमान जी। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी के दर्शन और पूजा करने से शनि के सभी बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं और शनि देव हनुमान जी के भक्तों को परेशान नहीं करते हैं।
अपनी पत्नी से डरते शनि महाराज (Shanidev Afraid of Gods and Goddesses)
शनि की दशा से परेशान हैं तो ऐसे में शनि की पत्नी के मंत्र का जाप करें। इसकी कथा है कि एक बार शनि की पत्नी स्नान करके शनि महाराज के पास आईं। लेकिन शनि महाराज ने अपनी पत्नी की ओर देखा तक नहीं। इससे नाराज होकर उनकी पत्नी ने उन्हें श्राप दे दिया।
पीपल के पेड़ से भी लगता है डर (Shanidev Afraid of Gods and Goddesses)
शनि महाराज को पीपल के पेड़ से डर लगता है। जो व्यक्ति पिप्लाद मुनि का नाम जपता है और पीपल के पेड़ की पूजा करता है, शनि महाराज उससे दूर रहते हैं, यानी उसे परेशान नहीं करते हैं। शनि महाराज भगवान सूर्य और उनकी दूसरी पत्नी छाया के पुत्र हैं।