Tuesday, December 24, 2024

Shardiya Navratri: धूमधाम के साथ मनाया गया अष्टमी का पर्व, घरों में हुआ कन्या-पूजन; ASP ने किया प्रसाद वितरण

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Shardiya Navratri Khabarwala News 24 Hapur: नवरात्र के आठवें दिन रविवार को घरों में श्रद्धालुओं ने महागौरी का पूजन किया। इस दौरान शहर के तमाम मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। पूजा-अर्चना करने के बाद घरों में कन्या-पूजन किया गया। इस दौरान घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाए गए। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से कन्या-लांगुर का पूजन करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए दान-दक्षिणा दी।उधर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने प्राचीन चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं को 56 भोग के प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान चंडी मंदिर समिति के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल समेत अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नवरात्र के अठवें दिन महागौरी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। मां का स्वरूप निर्मल गौर वर्ण वाली महागौरी के सभी वस्त्राभूषण और वाहन भी हिम के समान सफेद या गौर है। इनका वाहन वृषभ है। इनकी चार भुजाएं हैं। पुराणों में जिक्र है कि देवी अन्नपूर्णा मां महागौरी के अंश रूप में ही अवतरित हुईं। इसलिए महाष्टमी की पूजा में शुभ्र रंग का विशेष महत्व है।

Devotees praying
Devotees praying

सुबह से ही लगने लगी थी कतार (Shardiya Navratri)

शहर के प्राचीन चंडी मंदिर, मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा शक्ति मंदिर, पथवारी मंदिर, दोयमी मंदिर, चितौली मंदिर, संतोषी माता मंदिर के साथ-साथ शहर के तमाम मंदिरों में रविवार सुबह से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने पान, सुपारी, नारियल, लौंग, जायफल, घी, मिष्ठान, दीपक आदि से मां की पूजा-अर्चना करते हुए घर में सुख-समृद्धि की कामना की।

Shardiya Navrayri
Shardiya Navrayri

घरों में विधि-विधान से हुआ कन्या पूजन

सात दिनों के नवरात्र रखने वाले श्रद्धालुओं ने घरों में कन्याओं का पूजन कर अपने व्रत को खोला। इस दौरान घरों में शुद्ध पकवान बनाए गए। जिसके बाद पूरे विधि-विधान से घरों में कन्याओं का पूजन किया गया और उन्हें भोजन कराया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने कन्याओं को गिफ्ट, दक्षिणा देकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

मंदिरों में तैनात रहा पुलिस बल

शहर के मंदिरों में अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था। महिलाओं श्रद्धालुओं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों को भी मंदिरों में तैनात किया गया था।

Shardiya Navratri: धूमधाम के साथ मनाया गया अष्टमी का पर्व, घरों में हुआ कन्या-पूजन; ASP ने किया प्रसाद वितरण Shardiya Navratri: धूमधाम के साथ मनाया गया अष्टमी का पर्व, घरों में हुआ कन्या-पूजन; ASP ने किया प्रसाद वितरण Shardiya Navratri: धूमधाम के साथ मनाया गया अष्टमी का पर्व, घरों में हुआ कन्या-पूजन; ASP ने किया प्रसाद वितरण Shardiya Navratri: धूमधाम के साथ मनाया गया अष्टमी का पर्व, घरों में हुआ कन्या-पूजन; ASP ने किया प्रसाद वितरण Shardiya Navratri: धूमधाम के साथ मनाया गया अष्टमी का पर्व, घरों में हुआ कन्या-पूजन; ASP ने किया प्रसाद वितरण Shardiya Navratri: धूमधाम के साथ मनाया गया अष्टमी का पर्व, घरों में हुआ कन्या-पूजन; ASP ने किया प्रसाद वितरण Shardiya Navratri: धूमधाम के साथ मनाया गया अष्टमी का पर्व, घरों में हुआ कन्या-पूजन; ASP ने किया प्रसाद वितरण Shardiya Navratri: धूमधाम के साथ मनाया गया अष्टमी का पर्व, घरों में हुआ कन्या-पूजन; ASP ने किया प्रसाद वितरण Shardiya Navratri: धूमधाम के साथ मनाया गया अष्टमी का पर्व, घरों में हुआ कन्या-पूजन; ASP ने किया प्रसाद वितरण

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles