Khabarwala 24 News New Delhi : Shardul Thakur LSG Squad इस सीजन लखनऊ के लिए खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने मेजबान हैदराबाद के खिलाफ कहर बरपा दिया। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने SRH के विस्फोटक बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। आईपीएल 2025 का सातवां मैच खेला गया। शार्दुल ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटक लिए और हैदराबाद के बैटिंग लाइन अप को तहस-नहस कर दिया। वो इस सीजन के नंबर-1 गेंदबाज भी बन गए हैं और उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया है। अब तक खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल ठाकुर ने ही चटकाए हैं। वो 2 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं।
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड (Shardul Thakur LSG Squad)
शार्दुल ठाकुर आज भले ही IPL 2025 में छा गए हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें किसी टीम ने पूछा तक नहीं था। वो मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे थे लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने टीम में शामिल करने लायक नहीं समझा और उनके लिए बोली नहीं लगाई। आईपीएल 2024 में 4 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस बार अनसोल्ड रह गए। चेन्नई ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने मुख्य पेसर मोहसिन खान के चोटिल होने पर उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया।
IPL का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Shardul Thakur LSG Squad)
शार्दुल को बस एक मौके की तलाश थी, जो उन्हें लखनऊ ने दे दिया। इसके बाद से वो लगातार कहर बरपा रहे हैं। इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले ही ओवर में 2 विकेट झटककर अपने कमबैक का हिंट दे दिया था। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ पावरप्ले में ही अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों का शिकार करके अपना लोहा मनवा दिया। अंत में भी उन्होंने मोहम्मद शमी और अभिनव मनोहर को आउट किया। इस तरह उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके। इस टूर्नामेंट में ये अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
लगातार कर रहे थे प्रदर्शन (Shardul Thakur LSG Squad)
शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया से भी करीब 15 महीने बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए पिछला मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था। हालांकि, पिछले साल वो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्ऱॉफी में मुंबई की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे में भी टीम के लिए कई अहम पारियां खेली और गेंद से भी कमाल किया। इसके बावजूद ना तो उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली, ना ही किसी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए मेगा ऑक्शन में बोली लगाई।