Khabarwala 24 News New Delhi: Shikhar Dhavan भारतीय टीम का खिलाड़ी गब्बर सिंह अब मैदान पर दिखाई नहीं देगा। शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शिखर के संन्यास के ऐलान से उनके फैंस जाहिर तौर पर निराश हुए होंगे, लेकिन शिखर अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर दिखते रहेंगे।
शिखर धवन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे ऐसे ऐसे रील बनाते रहते हैं, जिन्हें देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल होता है। शिखर धवन इंस्टाग्राम पर कई मजेदार और मजाकिया वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। कुछ ऐसे ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर आ जाएगी।
संन्यास के ऐलान का वीडियो (Shikhar Dhavan)
Shikhar Dhavan एक रील में शिखर धवन बैठकर कह रहे हैं कि पत्नियां कितना भी काजू बदाम खाएं, पिसता आदमी ही है। इस रील में शिखर धवन के एक्सप्रेशन को देख आप हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Shikhar Dhavan एक अन्य रील में शिखर धवन बेड पर लेटकर कह रहे हैं कि वह बोल रही थी कि जान घर पर कोई नहीं हैज् मैं गया तो सच में ताला लगा हुआ था।
Shikhar Dhavan शिखर धवन अक्सर सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड को फॉलो करते थे और उस पर रील बनाते थे। पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के गाने पर बनी शिखर की यह रील लोगों को खूब पसंद आई।
Shikhar Dhavan पत्नियों पर मजाक करते हुए उन्होंने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कई लोग इसलिए शादी नहीं करते हैं, क्योंकि पत्नियां पीटती हैं, अरे पागलों रोज थोड़ी पीटती हैं।
देखें शिखर धवन के रील (Shikhar Dhavan)
बता दें कि शिखर धवन ने आखिरी बार 2022 में भारत के लिए वनडे सिरीज खेली थी। इसके बाद उन्हें टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं।