Saturday, July 6, 2024

Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Shiny Metallic Thread आप सभी ने देखा होगा. प्रिंट करेंसी यानि नोटों के बीच लगे खास धागे को। ये धागा खास धागा होता है और खास तरीके से बनता है और खास तरीके से ही नोटों के बीच फिक्स भी किया जाता है। ये धागा क्यों लगा होता है. इसे अगर आप निकालना चाहें तो निकलेगा नहीं। आखिर कौन सी वजह है ये धागे नोटों के बीच लगाए गए। केवल भारत के रुपए में ही नहीं बल्कि दुनियाभर की करेंसी में इसे लगाया जाता है। किसी भी नोट के असलियत की जांच करने के लिए ये सबसे खास भूमिका भी निभाता है। ये धागा मैटेलिक धागा होता है। इसका चलन सुरक्षा मानकों के तौर पर शुरू हुआ। अगर आप देखें तो 500 और 2000 रुपए के नोट के अंदर जो चमकीला मैटेलिक धागा लगा होता है, उस पर कोड भी उभरे होते हैं यानि वो नोट के सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है।

धागे लगाने के अब 75 साल पूरे हो रहे (Shiny Metallic Thread)

हममें से हर कोई रुपया नोट रोज अपने हाथों में लेते हैं. उससे सामान खरीदते हैं. आपने गौर किया होगा कि रुपया करेंसी वाले नोटों के बीच एक धागा अंदर लगा होता है. दरअसल नोट के बीच मैटेलिक धागे को लगाने का आइडिया 1848 में इंग्लैंड में आया. इसका पेटेंट भी करा लिया गया लेकिन अमल में आ पाया 100 साल बाद. ये भी इसलिए किया गया कि नकली नोटों को छापे जाने से रोका जा सके. आप कह सकते हैं कि नोटों के बीच खास धागे को लगाए जाने के अब 75 साल पूरे हो रहे हैं।

मैटल स्ट्रिप लगाने का काम 1948 में (Shiny Metallic Thread)

“द इंटरनेशनल बैंक नोट सोसायटी” यानि आईबीएनएस (IBNS) के अनुसार दुनिया में सबसे पहले नोट करेंसी के बीच मैटल स्ट्रिप लगाने का काम “बैंक ऑफ इंग्लैंड” ने 1948 में किया. जब नोट को रोशनी में उठाकर देखा जाता था तो उसके बीच एक काले रंग की लाइन नजर आती थी. माना गया कि ऐसा करने से क्रिमिनल नकली नोट बनाएंगे भी तो वो मैटल थ्रेड नहीं बना सकेंगे. हालांकि बाद में नकली नोट बनाने वाले नोट के अंदर बस साधारण काली लाइन बना देते थे और लोग मूर्ख बन जाते थे।

500 के नोट की ब्रोकेन स्ट्रिप हरे रंग की (Shiny Metallic Thread)

भारत में हालांकि करेंसी नोटों पर मैटेलिक स्ट्रिप का इस्तेमाल काफी देर से शुरू किया गया लेकिन हमारे देश के नोटों में करेंसी पर जब आप इस मैटेलिक स्ट्रिप को देखेंगे तो ये दो रंगों की नजर आएगी. छोटे नोटों पर ये सुनहरी चमकदार रहती है तो 2000 और 500 के नोटों की ब्रोकेन स्ट्रिप हरे रंग की होती है. हालांकि कुछ देशों के नोटों पर इस स्ट्रिप के रंग लाल भी होते हैं।

इस स्ट्रिप को बाहर से मंगाता है भारत (Shiny Metallic Thread)

भारत के बड़े नोटों पर जिस मैटेलिक स्ट्रिप का इस्तेमाल होता है वो सिल्वर की होती है. इस मैटेलिक स्ट्रिप को खास तकनीक से नोटों के भीतर प्रेस किया जाता है. जब आप इन्हें रोशनी में देखेंगे तो ये स्ट्रिप आपको चमकती हुई नजर आएंगी. आमतौर पर दुनिया की कुछ कंपनियां ही इस तरह की मैटेलिक स्ट्रिप को तैयार करती हैं. माना जाता है कि भारत भी अपनी करेंसी के लिए इस स्ट्रिप को बाहर से मंगाता है।

थ्रेड गांधीजी की पोट्रेट के बायीं ओर की (Shiny Metallic Thread)

05, 10, 20 और 50 रुपए के नोट पर भी ऐसी ही पढ़ी जाने वाली स्ट्रिप का इस्तेमाल होता है. ये थ्रेड गांधीजी की पोट्रेट के बायीं ओर की गई. इससे पहले रिजर्व बैंक जिस मैटेलिक स्ट्रिप का इस्तेमाल करता था, उसमें मैटेलिक स्ट्रिप प्लेन होती थी, उसमें कुछ लिखा नहीं था.आमतौर पर बैंक जो मैटेलिक स्ट्रिप का इस्तेमाल करते हैं वो बहुत पतली होती है, ये आमतौर पर M या एल्यूमिनियम की होती है या फिर प्लास्टिक की।

अंग्रेजी में आरबीआई और हिंदी में भारत (Shiny Metallic Thread)

अक्टूबर 2000 में भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1000 रुपए का जो नोट जारी किया, उसमें ऐसी थ्रेड का इस्तेमाल किया गया, जिसमें हिंदी में भारत, 1000 और आरबीआई लिखा था. अब 2000 के नोट की मैटेलिक स्ट्रिप ब्रोकेन होती है और इस पर अंग्रेजी में आरबीआई और हिंदी में भारत लिखा होता है. ये सब रिवर्स में लिखा होता है.इसी तरह के सेक्युरिटी फीचर्स 500 और 100 रुपए के नोट में भी इस्तेमाल किए जाते हैं।

मेटल की जगह प्लास्टिक स्ट्रिप का यूज (Shiny Metallic Thread)

हालांकि सरकारों ने भी नकली नोट बनाने वालों के सामने सेक्युरिटी धागे बनाने के मामले में हार नहीं मानी. बल्कि उन्होंने एक ऐसा सिस्टम विकसित किया, जिसमें मेटल की जगह प्लास्टिक स्ट्रिप का भी इस्तेमाल शुरू किया गया. 1990 में कई देशों की सरकारों से जुड़े केंद्रीय बैंकों ने नोट में सुरक्षा कोड के तौर पर प्लास्टिक थ्रेड का इस्तेमाल किया. साथ ही थ्रेड पर भी कुछ छपे शब्दों का इस्तेमाल शुरू हुआ. जिसकी नकल अबतक नहीं हो पाई।

क्रिमिनल्स बिल्कुल नहीं निकाल पाएंगे (Shiny Metallic Thread)

1984 में बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 20 पाउंड के नोट में ब्रोकेन यानि टूटे से लगने वाले मेटल के धागे डाले यानि नोट के अंदर ये मैटल का धागा कई लंबे डैसेज को जोड़ता हुआ लगता था. तब ये माना गया कि इसकी तोड़ तो क्रिमिनल्स बिल्कुल ही नहीं निकाल पाएंगे. लेकिन नकली नोट बनाने वालों ने अल्यूमिनियम के टूटे धागों का सुपर ग्लू के साथ इस्तेमाल शुरू कर दिया. ये भी ज्यादातर नोट करने वालों के लिए पहचानना मुश्किल था।

Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह

add
add

Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह Shiny metallic thread सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है 500 के नोट पर लगा धागा, क्या थी इसे लगाने की वजह

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!