Khabarwala24News Hapur(TC Verma):शिप्रा विजय कुमार चौधरी की यूपीएससी में सफलता से इनके ननिहाल मोहल्ला गांधी विहार हापुड़ में खुशी का माहौल छाया है। मुुंबई निवासी शिप्रा कोरोना काल में हापुड़ में फंस गई थीं और कई महीने यहां अपने मामा के पास रहकर पढ़ाई की थी।
शिप्रा विजय कुमार चौधरी ने यूपीएससी में 544 रैंक हासिल कर आईएएस बनकर परिवार का नाम रोशन किया। लॉकडाउन के दौरान इन्होंने अपने ननिहाल नगर के मोहल्ला गांधी विहार में अपने मामा अजीत कुमार व मामी प्रियंका जो केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ छावनी में शिक्षिका के घर पर रहकर उनके मार्गदर्शन में तैयारी की। इनके पिता विजय कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर है जो वर्तमान में मुंबई में कार्यरत हैं। वहीं शिप्रा के भाई शशांक चौधरी एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर है तथा माता गृहणी है।
इनकी सफलता की खबर सुनते ही इनके ननिहाल के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इन्हें बधाई दी। बचपन से ही यह मेधावी छात्रा रही है। जिसके चलते ही शिप्रा मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट में शैक्षणिक गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने नाना स्वर्गीय रामस्वरूप, मामा अजीत कुमार व मामी प्रियंका और शिक्षकों को दिया है। उनका कहना है कि विषय की समझ, खुद पर विश्वास और नियमित अभ्यास से इन्होंने यह अपना लक्ष्य हासिल किया है। इनकी सफलता से इनके ननिहाल गांधी विहार में खुशी का माहौल है ।