Khabarwala24 News Garhmukteshwar(Hapur):बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आलम नगर सहित छह गांवों में सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई, लेकिन पुलिस ने बिना अनुमति का हवाला देकर सभी शोभायात्रा को रोक दिया गया। ग्रामीणों को पुलिस ने समझा दिया, जिसके बाद ग्रामीण ने शोभा यात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
![बिना अनुमति निकाल रहे थे महाराणा प्रताप की शोभा यात्रा, पुलिस ने रोका add2](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/05/add2-300x300.jpg)
क्या था मामला
सोमवार की सुबह आलम नगर गांव में आयोजित की गई शोभायात्रा में डीजे, बैंड आदि के साथ ग्रामीण महाराणा प्रताप के जयकारें लगा रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पहुंच गए और शोभायात्रा की अनुमति मांगी। अनुमति न होने पर उन्होंने शोभायात्रा को निकालने से मना कर दिया। मामले की सूचना पुलिस उपाधीक्षक स्तुति सिंह को दी गई। सूचना पर वह भी पहुंच गई। जहां पर ग्रामीणों के साथ उन्होंने बैठक कर बताया कि उच्च अधिकारियों के सख्त आदेश है कि किसी भी सूरत में बिना अनुमति के शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी।
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के अन्य पांच गांवों में भी इस प्रकार की शोभा यात्रा निकाली जा रही है। पुलिस ने बताया कि अन्य स्थानों पर निकाले जाने वाली शोभा यात्रा को भी मना कर दिया गया है। बिना अनुमति के शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। किसी को भी शोभायात्रा निकालनी है तो वह अनुमति ले सकता है। अनुमति में दी गई शर्तों का पालन करने पर ही शोभायात्रा निकाली जाएगी।